लोहरदगा में वन महोत्सव का आयोजन, सुदर्शन भगत ने किया पौधारोपण

गोपी कुंवर, लोहरदगा सिठियो कोयल नदी के पास वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके लोहरदगा विधायक सुखदेव भगत, उपायुक्त आकांक्षा रंजन, एसपी आलोक प्रियदर्शी और डीएफओ विकास उज्जवल मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में पांच किलोमीटर में 15000 पौधे लगाये गये. कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीणों को पौधे लगाने को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2019 9:59 PM

गोपी कुंवर, लोहरदगा

सिठियो कोयल नदी के पास वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके लोहरदगा विधायक सुखदेव भगत, उपायुक्त आकांक्षा रंजन, एसपी आलोक प्रियदर्शी और डीएफओ विकास उज्जवल मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में पांच किलोमीटर में 15000 पौधे लगाये गये. कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीणों को पौधे लगाने को लेकर प्रेरित किया गया.

मौके पर मुख्य अतिथि सुखदेव भगत ने कहा कि पौधे लगाकर अपने जीवन को अच्छे तरीके से जिएं. सभी कहते हैं जल जंगल हमारा है तो इसका फर्ज हम ही को निभाना है. जंगल का बचाव करें, पौधे लगाएं और शुद्ध हवा लें. यह काम सरकार द्वारा किया जा रहा है लेकिन यह हमारा फर्ज है कि हम पौधे लगाएं.

उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने कहा कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता हो. पर्यावरण को बचाने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना है. अभी जल शक्ति अभियान के तहत वृक्षारोपण ट्रेंच कटिंग किया जा रहा है. पर्यावरण बचाने और इसकी रक्षा करने की जिम्मेवारी हम सभी को मिलकर निभानी होगी.

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि वन महोत्सव का मतलब है कि ग्रामीणों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना. आज हम सभी सूखाग्रस्त महसूस कर रहे हैं. हमें शुद्ध हवा नहीं मिल पा रही है. मानव को जीना है तो पेड़ के साथ, इसलिए पेड़ पौधे लगाएं.

इस मौके पर जंगली जानवरों द्वारा घायल लोगों को चेक प्रदान किया गया. जिसमें जंगली भालू के चपेट में आने से मौत पर प्रमिला देवी को तीन लाख, 75 हजार फुलमनी देवी को 15 हजार, उपेंद्र पहान को एक लाख. हाथी से घायल बलराम भगत को दस हजार, मांगो उरांव को दस हजार आठ सौ, विफई उरांव को दस हजार, बुधवा उरांव को दस हजार, साधना उरांव को दस हजार, सोमरा उरांव को दस हजार, जयनारायण उरांव को दस हजार, एतवा उरांव को बारह सौ, दया किशोर भगत को 3200, सुकरा उरांव 1200, गोवर्धन मुंडा को तीन हजार रुपये का चेक दिया गया.

इस मौके पर बीडीओ सच्चिदानंद महतो, रेंजर राजेंद्र राम, शंकर महतो, सुरेश प्रसाद रजक, शिक्षक गणेश लाल, राज किशोर प्रसाद, प्रशांत कुमार सिंह, सोनिया कूजूर, गाजला प्रवीण, संगीता लकड़ा, जया सिंह, रंजीत महली सहित वन कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version