विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
लोहरदगा : भंडरा प्रखंड क्षेत्र के मसमानो पंचायत भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता लाल धर्मेंद्र देव उपस्थित थे. शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. […]
लोहरदगा : भंडरा प्रखंड क्षेत्र के मसमानो पंचायत भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता लाल धर्मेंद्र देव उपस्थित थे. शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी.
मौके पर पैनल अधिवक्ता धर्मेंद्र देव ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा फासटर केयर, अकेल नहीं है आप, विधिक सेवा आपके द्वार, नि:शुल्क कानूनी सलाह, नि:शुल्क वकील, अनैतिक अत्याचार की शिकार महिला, बालक, दिव्यांग, गरीब अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों को नि:शुल्क सहायता प्रदान की जाती है.
मौके पर पीएलवी रहीम अंसारी, मुखियां सुप्रीया उरांव, सुमित्रा देवी, विद्यावती देवी सहित बेदाल, टोटो, मसमानो, टांगरटोली के ग्रामीण उपस्थित थे.