सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का संभाग स्तरीय समिति सदस्य सम्मेलन का आयोजन
गोपी कुंवर, लोहरदगा संभाग स्तरीय समिति सदस्य सम्मेलन गुमला विभाग का आयोजन कुडू प्रखंड क्षेत्र के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बड़कीचापी में शनिवार को किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन विद्या विकास समिति के तत्वाधान में किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक सरस्वती वंदना के साथ मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया […]
गोपी कुंवर, लोहरदगा
संभाग स्तरीय समिति सदस्य सम्मेलन गुमला विभाग का आयोजन कुडू प्रखंड क्षेत्र के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बड़कीचापी में शनिवार को किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन विद्या विकास समिति के तत्वाधान में किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक सरस्वती वंदना के साथ मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के झारखंड प्रांत संघचालक सच्चिदानंद लाल, गुमला विभाग प्रमुख जय किशोर कुमार, लोहरदगा संकुल संयोजक शशि लाल अग्रवाल, स्थानीय समिति अध्यक्ष यदुनंदन तिवारी, उपाध्यक्ष धनंजय प्रसाद अग्रवाल, प्रधानाचार्य मनोहर मोदी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती, भारत माता एवं ओंकार के प्रतिमा पर पुष्पार्चन कर किया गया.
मंचासीन पदाधिकारियों का परिचय प्रधानाचार्य मनोहर मोदी के द्वारा किया गया. इस मौके पर मंच का संचालन शिशु मंदिर लोहरदगा के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पांडे ने किया. मौके पर बड़कीचापी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के समिति सदस्य एवं विद्यालय परिवार के द्वारा आए हुए अतिथियों का शाल ओढ़ाकर एवं श्रीफल देकर स्वागत किया गया
मुख्य अतिथि सच्चिदानंद लाल ने कहा कि आज के इस परिवेश में हम सभी को भारतीयता से ओतप्रोत शिक्षा देने की कोई जगह अगर है तो वह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर है. हम सभी को आज के समय में समरसता, राष्ट्रीयता का भाव, राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली में सुधार, हिंदुत्व निष्ठ राष्ट्र बनाने की सीख, ऊंच-नीच का भाव खत्म हो इस तरह के उद्देश्य को लेकर हम सभी को अपने इस विद्यालय में शिक्षा दी जाती है.
साथ ही साथ हम सभी को अपने समाज से अंग्रेजी शिक्षा की जो मानसिकता है उसे दूर करने की जरूरत है. हम सभी को समिति के सदस्यों के सक्रियता पर विशेष बल देने की आवश्यकता है, आज बच्चों को सर्वांगीण विकास, संस्कार युक्त शिक्षा, योग विद्या, संस्कृत शिक्षा, नैतिक शिक्षा देकर हम लोग बच्चों को इस देश का भावी कर्णधार निर्माता बनाने हेतु सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के माध्यम से शिक्षा दे रहे हैं.
गुमला विभाग निरीक्षक जय किशोर कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी को राष्ट्रीयता के भाव, सामाजिक चेतना जागृत करके अपने देश का सर्वांगीण विकास हेतु सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के द्वारा शिक्षण प्रणाली के माध्यम से अपने आसपास के लोगों को शिक्षा देकर भारतीयता का बोध कराने हेतु कृत संकल्पित रहना है. हम सभी को अपने देश समाज का विकास करने हेतु तत्पर रहना चाहिए, जिससे सभी का कल्याण हो.
विद्या विकास समिति के प्रदेश सचिव मुकेश नंदन, क्षेत्रीय सह संचालक देवव्रत पाहन, लोहरदगा संकुल संयोजक शशिधर लाल अग्रवाल, स्थानीय विद्यालय के अध्यक्ष यदुनंदन तिवारी, उपाध्यक्ष धनंजय अग्रवाल, सचिव भुसन प्रसाद, विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोहर मोदी सहित कई विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं समिति के अध्यक्षों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये.
मौके पर इंटर कॉलेज लोहरदगा के प्राचार्य उत्तम मुखर्जी, विद्या मंदिर लोहरदगा के प्रधानाचार्य रमेश कुमार उपाध्याय, शिशु मंदिर लोहरदगा के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पांडे, लोहरदगा विद्या मंदिर के संरक्षक कृष्णा प्रसाद, सचिव अजय प्रसाद, उपाध्यक्ष विनोद राय, सेन्हा के प्रधानाचार्य रामजी प्रसाद, कैरो के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार, सिसई के प्रधानाचार्य ललन सिंह, कैरो के समिति सदस्य बजरंग उरांव, संजय प्रसाद, बड़कीचापी के विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष रामकुमार तिवारी, भरनो विद्यालय के प्रधानाचार्य देव कुमार सिंह, प्रमोद कुमार पाठक, संतोष मणि मिश्रा, विश्वनाथ महतो, जितेंद्र कुमार, शीतल कुमार, गुमला के प्रधानाचार्य राजबल्लभ शर्मा, स्थानीय समिति कोषाध्यक्ष अनूप देव पौराणिक, गंगा प्रसाद, संजय साहू, बालेश्वर साहू, कन्हैया साहू, राजू अग्रवाल, लाल गौरी शंकर नाथ शाहदेव, नरेश साहू, बालेश्वर साहू, रुधा देवी, संगीता देवी, आनंद साहू, रविंदर राम, शिव लाल, राजमनी टोप्पो, सोनी देवी, अजय चौरसिया, अरबिंद यादव सहित कई विद्यालयों के प्रधानाचार्य, समिति सदस्य उपस्थित थे.