लोहरदगा : अपनी मांगों को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना, उपायुक्‍त को सौंपा मांग पत्र

गोपी कुंवर, लोहरदगा अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह धरना पूर्व में उप सचिव मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विभागीय उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में शिक्षा एवं शिक्षक हित के विभिन्न मांगों एवं विषयों के निष्पादन के लिए हुई सहमति एवं पुनः विभागीय प्रधान सचिव के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2019 10:26 PM

गोपी कुंवर, लोहरदगा

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह धरना पूर्व में उप सचिव मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विभागीय उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में शिक्षा एवं शिक्षक हित के विभिन्न मांगों एवं विषयों के निष्पादन के लिए हुई सहमति एवं पुनः विभागीय प्रधान सचिव के साथ वार्ता में बनी लिखित सहमति से मुकर जाने के खिलाफ रखा गया था.

धरना को संबोधित करते हुए अध्यक्ष मनी उरांव ने कहा कि यह सरकार शिक्षक हितों को नजरअंदाज कर रही है और शिक्षा एवं शिक्षकों के हितों की रक्षा करने असफल रही है. इससे शिक्षकों के बीच एवं समाज में लगातार असंतोष बढ़ रहा है. जिसका परिणाम सरकार को आगे निश्चित ही भुगतना होगा.

सचिव विनोद कुमार सिंह ने कहा कि आज शिक्षक हितों के लिए सरकार एवं प्रशासन से हमेशा लड़ता आया है और भविष्य में भी आपके हक के लिए लड़ता रहेगा. प्रमंडलीय अध्यक्ष अजय सिंह ने अपने क्रांतिकारी आह्वान में शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर इस बार सरकार की नींद नहीं खुलती है और हमारी जायज मांगों को 30 अगस्त तक पूरा नहीं करती है तो हम सभी शिक्षक आर या पार की लड़ाई के लिए 31 अगस्त को सरकार के घेराव के लिए रांची प्रस्थान करेंगे.

संगठन सचिव संजय कुमार सिंह ने 16 सूत्री मांगों को शिक्षकों के सामने रखा और बताया की इसमें से कोई भी मांग ऐसी नहीं है जिसे सरकार पूरा नहीं कर सकती. धरना स्थल पर शिक्षकों को झारखंड राज्य पेंशनर समाज के महेश कुमार सांवरिया, नरेश दसौंधी, मोहम्मद हसन, विजय कुमार, कोषाध्यक्ष रामप्रवेश गुप्ता आदि ने संबोधित किया अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन को माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के लिए उपायुक्त महोदय के समक्ष एक प्रतिनिधिमंडल गया जिसमें मणि उरांव, संजय कुमार सिंह, राहुल कुमार, गणेश लाल, विजय कुमार, मोहम्मद जैकी उल्लाह एवं मोहम्मद अशरफ शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version