अभियुक्तों को आज सुनायी जायेगी सजा
मामाला चीपो ठेका टोली अग्निकांड का 17 अप्रैल 2016 को गोवर्धन उरांव के घर में बाहर से दरवाजा बंद कर घर में लगभग 500 लोगों की भीड़ ने आग लगा दी थी लोहरदगा : कैरो थाना क्षेत्र के चीपोठेका टोली गांव में 17 अप्रैल 2016 को गोवर्धन उरांव के घर में बाहर से दरवाजा बंद […]
मामाला चीपो ठेका टोली अग्निकांड का
17 अप्रैल 2016 को गोवर्धन उरांव के घर में बाहर से दरवाजा बंद कर घर में लगभग 500 लोगों की भीड़ ने आग लगा दी थी
लोहरदगा : कैरो थाना क्षेत्र के चीपोठेका टोली गांव में 17 अप्रैल 2016 को गोवर्धन उरांव के घर में बाहर से दरवाजा बंद कर घर में लगभग 500 लोगों की भीड़ ने आग लगा दी थी. इस घटना में गोवर्धन भगत उनकी पत्नी मादो भगत, सुखमनिया भगत की मौत हो गयी थी. लालदेव भगत बुरी तरह जल कर मरते मरते बचा.
लालदेव भगत को पुलिस ने किसी तरह बचा लिया. मामले की जानकारी राजेश भगत ने पुलिस को दी. राजेश भगत के बयान के आधार में पुलिस ने 9/16 एसटी 101/2016 में के तहत कैरो थाना में मामला दर्ज किया गया था. गोवर्धन भगत पर भीड़ ने आरोप लगाया था कि वह बच्चा चोरी करता है और बलि देता है. उस पर डायन बिसाही का भी आरोप लगाया गया था. जब कि सच्चाई यह थी कि उस परिवार की खुशहाली देख कर लोगों ने ऐसा किया था.