कुडू (लोहरदगा) : थाना क्षेत्र के सुकुमार गांव से किसान लाल नंदकिशोर नाथ शाहदेव के पुत्र लाल दीपक नाथ शाहदेव का पांच अपराधियों ने बुधवार देर रात्रि लगभग 11 बजे घर के पास से अपहरण कर लिया. अपहरण के तीन घंटे बाद दीपक अपराधियों को चकमा देकर भाग निकला. अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की.
दीपक रात भर जंगल में भटकता रहा, सुबह नौ बजे महादेव मंडा पहुंचा. दोपहर 12 बजे दीपक अपने घर पहुंच गया. दीपक लाल अपने भाई पप्पू लाल को लेने कुडू के टाटी गांव आया था. इसी बीच गांव के एक युवक से मुलाकात हो गयी. तीनों केडवारी मोड़ गये वहां से दीपक का भाई पप्पू अकेले चला गया.
जबकि दीपक एवं गांव का युवक एक मोटरसाइकिल से ओपा होते हुए रात्रि 11 बजे सुकुमार पहुंचे. दीपक जैसे ही अपने घर आने के लिए सड़क पार किया पांच अपराधियों ने बंदूक की नोक पर दीपक को कब्जे में ले लिया. रात्रि लगभग एक बजे दीपक मौका पाकर लगभग 15 फिट गड्ढे में कूद गया एवं जंगलों में भाग निकला. अपराधियों ने दीपक को निशाना बना कर तीन राउंड फायरिंग भी की. काफी दूर तक पीछा किया पर दीपक भागने में सफल रहा.
थाना प्रभारी पतरस नाग ने बताया कि मामले की अब तक लिखित शिकायत नहीं मिली है मिलने पर प्राथमिकी दर्ज के बाद कार्रवाई होगी.
कुडू (लोहरदगा) त्न दीपक लाल घर में रह कर मवेशी की सेवा एवं खेती बारी करता था. दीपक के पिता किसान है. दीपक एक वर्ष पूर्व हत्या के एक मामले में जेल से बाहर आया है, फिर दीपक के अपहरण के पीछे अपराधियों की क्या मंशा रही होगी ? बताया जाता है कि दीपक का अपहरण अपराधियों ने गलती से तो नहीं कर लिया था. क्या अपराधियों के निशाने पर कोई और था.