शीघ्र ही चलेगी लोहरदगा रूट से लंबी दूरी की ट्रेन

डीआरएम ने किया लोहरदगा स्टेशन का निरीक्षण किया स्टेशन परिसर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश लोहरदगा :शनिवार को डीआरएम दीपक अंबष्ट लोहरदगा स्टेशन पहुंचे. ये पहली बार लोहरदगा आये है़ं सबसे पहले उन्होंने स्टेशन कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया. सभी चीजों की जानकारी ली. इसके बाद प्लेटफॉर्म पर बने स्टॉल में बिकनेवाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2019 3:13 AM

डीआरएम ने किया लोहरदगा स्टेशन का निरीक्षण किया

स्टेशन परिसर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश
लोहरदगा :शनिवार को डीआरएम दीपक अंबष्ट लोहरदगा स्टेशन पहुंचे. ये पहली बार लोहरदगा आये है़ं सबसे पहले उन्होंने स्टेशन कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया. सभी चीजों की जानकारी ली. इसके बाद प्लेटफॉर्म पर बने स्टॉल में बिकनेवाली वस्तुओं की जांच की. स्टॉल पर रेलनीर उपलब्ध नहीं होने पर संचालक को फटकार लगायी. उन्होंने निर्देश दिया कि स्वच्छता का विशेष ख्याल रखें. ब्रांडेड सामान की ही बिक्री करें और निर्धारित दर पर ही सामान बेचें.
डीआरएम टिकट काउंटर पहुंचे और वहां स्वचालित मशीन से प्लेटफार्म टिकट निकाल कर देखा तो मशीन सही था. टिकट खिड़की पर कार्यरत कर्मियों से भी उन्होंने कई जानकारियां ली. स्टेशन परिसर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश उन्होंने स्टेशन मास्टर को दिया. उन्होंने स्टेशन मास्टर को फटकार लगाते हुए कहा कि स्वच्छता के मामले में कोई समझौता नहीं किया जा सकता है.
सफाई कर्मियों की संख्या बढायें. निरीक्षण के क्रम में सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की गयी. डीआरएम ने आरपीएफ बैरक का भी निरीक्षण किया. मीडियाकर्मियों के एक सवाल पर कि लोहरदगा रूट से लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन कब शुरू होगा तो उन्होंने कहा कि शीघ्र ही यहां लंबित कार्यों को पूरा करने के बाद लंबी दूरी के ट्रेनों का परिचालन आरंभ कर दिया जायेगा. इस संबंध में सभी प्रक्रिया पूरी कर मुख्य कार्यालय रेलवे गार्डन रीच को भेज दिया गया है.
जैसे ही वहां से स्वीकृति मिलेगी इस रूट से लंबी दूरी के ट्रेनों का आवागमन शुरू कर दिया जायेगा. लोहरदगा स्टेशन में निरीक्षण के बाद डीआरएम बड़की चांपी, बोदा एवं टोरी भी गये. टोरी से वापस डीआरएम रांची लौट गये. मौके पर डीआरएम के साथ एडीआरएम सहित रेलवे के कई बड़े अधिकारी भी मौजूद थे. डीआरएम के आगमन की सूचना के बाद रेलवे स्टेशन परिसर को विशेष रूप से साफ-सुथरा किया गया था. हर चीज व्यवस्थित थी. वहां की सफाई और व्यवस्था को देख कर लोग आश्चर्यचकित थे.

Next Article

Exit mobile version