लोहरदगा : उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में आयोजित संयुक्त अपशिष्ट प्रबंधन समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में एसडीओ ने नियत जगह पर लोगों से कचरा रखने की अपील की है़ उन्होंने कहा है कि जिले के आम नागरिक अपने घर का कचरा मुहल्ले में यत्र-तत्र नहीं फेंके बल्कि एक नियत स्थान पर डस्टबीन में रखें जिसे प्रतिदिन नगर के सफाई मित्र डो-टू-डोर कलेक्ट करेंगे. जिससे लोहरदगा शहर को स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी.
उन्होंने कहा कि अपने घर से जब भी किसी प्रकार का सामान खरीदने के लिए दुकान या बाजार जायें, तो अपने साथ कपड़े का थैला निश्चित रूप से लेते जायें तथा उसी कपड़े के थैले में ही सामान घर लेकर आयें. यदि आप ऐसा करते हैं तो आप लोहरदगा के एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हैं. उन्होंने कहा कि अपने दुकान के सामने बड़े-बड़े अक्षरों में एक पट्ट लगायें. जिसमें लिखा हो ग्राहक अपने साथ सामान ले जाने के लिए कपड़े का थैला लेते आयें.
जिनके पास सामान ले जाने के लिए कपड़े का थैला उपलब्ध रहेगा. उन्हीं को सामान दिया जायेगा. लोहरदगा जिला के सभी दुकानदारों, होटल, व्यवसायियों, सब्जी विक्रेताओं से कहा गया है कि वे प्लास्टिक थैला के माध्यम से सामान बेचना बिल्कुल बंद कर दें. चूंकि प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण के दूषित होने, नालियों के जाम होने का खतरा है.
वहीं मवेशियों को प्लास्टिक खाने से कई प्रकार की बीमारियां होती है. उन्होंने प्लास्टिक के थैले का उपयोग नहीं करने की अपील की है. उन्होंने शहरी क्षेत्र में फुट कर विक्रेता तथा खोमचेवाले से अनुरोध किया है कि उनके लिए निर्धारित स्थान पर ही दुकान लगायें तथा डस्टबीन का उपयोग करें.