सिपाही बहाली के नाम पर 16 बेरोजगारों से 5 लाख 76 हजार की ठगी, पुलिस के हत्‍थे चढ़ा मास्‍टरमाइंड

लोहरदगा : शहरी क्षेत्र के एक होटल में बहाली के लिए फर्जी इंटरव्यू कर रहे संगठन के संचालकों को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरोह ने नौकरी देने के नाम पर 16 बेरोजगार युवक और युवती से 5 लाख 76 हजार वसूली किया. पुलिस ने मास्टरमाइंड यूसुफ अंसारी और कमलेश दुबे मौके से गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2019 9:31 PM

लोहरदगा : शहरी क्षेत्र के एक होटल में बहाली के लिए फर्जी इंटरव्यू कर रहे संगठन के संचालकों को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरोह ने नौकरी देने के नाम पर 16 बेरोजगार युवक और युवती से 5 लाख 76 हजार वसूली किया. पुलिस ने मास्टरमाइंड यूसुफ अंसारी और कमलेश दुबे मौके से गिरफ्तार किया.

पुलिसिया पूछताछ में खुलासा हुआ है कि 16 लोगों से सिपाही बहाली के नाम पर कुल 5.76 लाख रुपये की वसूली की गई थी. सिपाही बहाली के लिए इंटरव्यू के लिए कई मॉडल को बुलाया गया था. इसके अलावा रांची, लोहरदगा, डाल्टेनगंज, हजारीबाग, लातेहार आदि क्षेत्रों से महिला-पुरुषों को सिपाही बहाली के लिए बुलाया गया था.

इस मामले में अभी और कई लोगों के गिरफ्तार होने की उम्मीद की जा रही है. पुलिस ने पूछताछ के आधार पर छापेमारी अभियान भी शुरू कर दिया है. इतने बड़े गिरोह के लोहरदगा में सक्रिय होने का मामला सामने आने के बाद पुलिस भी चौकन्‍ना हो गयी है.

बताते चले कि पुलिस गिरफ्त में आया यूसुफ अंसारी झामुमो के लोहरदगा जिला उपाध्यक्ष, मानवाधिकार सामाजिक न्याय, भारत कल्याण समिति व सूचना अधिकार रक्षा मंच सहित कई संगठन में पदधारी है.

Next Article

Exit mobile version