शहर के किस्को मोड़ में चोरी

लोहरदगा : शहरी क्षेत्र में चोरी की घटनाओं से लोग त्रस्त हैं. आये दिन शहर में चोर किसी न किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. चोरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि लोग अब रात को पहरेदारी करते हुए गुजार रहे हैं. बीती रात शहर के किस्को मोड़ के पास उपेंद्र प्रसाद के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2014 6:33 AM

लोहरदगा : शहरी क्षेत्र में चोरी की घटनाओं से लोग त्रस्त हैं. आये दिन शहर में चोर किसी न किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. चोरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि लोग अब रात को पहरेदारी करते हुए गुजार रहे हैं.

बीती रात शहर के किस्को मोड़ के पास उपेंद्र प्रसाद के घर में किराये में रहने वाले निरंजन प्रजापति के घर चोरों ने हाथ साफ किया.

कुडू प्रखंड के चुंद पतराटोली निवासी निरंजन अपने गांव गया था. जब लौटा तो उसके घर से चोरों ने लैपटॉप, चांदी के तीन पायल एवं 16 हजार रुपये नकद सहित अन्य समान ले भागे. निरंजन एक निजी कंपनी में काम करता है. पुलिस अब तक किसी भी व्यक्ति को इस मामले में गिरफ्तार नहीं की है. पुलिस की निष्क्रियता से चोरों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है.

शहर मे चोरी की घटनाओं में जबरदस्त इजाफा हुआ है. दो दिनों पूर्व ही ब्लॉक कॉलोनी में शिक्षक सुदामा राय के घर से चोरों ने सारे समान चुरा लिये. लेकिन इन चोरों को पकड़ने में पुलिस अबतक नाकामयाब रही है. शहर के मिशन चौक, राणा चौक, महावीर चौक, गुदरी बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में आये दिन चोरी की घटनाएं घट रही है. पुलिस खामोश है.

Next Article

Exit mobile version