लोहरदगा : किस्को में लगा ”दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला,” 230 युवाओं को मिला रोजगार

लोहरदगा : जिले के बेरोजगार युवक और युवतियों को निजी क्षेत्र में नियोजन के अवसर उपलब्ध कराने के उदे्श्य से श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से जिला नियोजनालय लोहरदगा द्वारा शुक्रवार को किस्को प्रखंड के मध्य विद्यालय मैदान में आज दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला-2019 आयोजित किया गया. इसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा कुल 230 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2019 7:31 PM

लोहरदगा : जिले के बेरोजगार युवक और युवतियों को निजी क्षेत्र में नियोजन के अवसर उपलब्ध कराने के उदे्श्य से श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से जिला नियोजनालय लोहरदगा द्वारा शुक्रवार को किस्को प्रखंड के मध्य विद्यालय मैदान में आज दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला-2019 आयोजित किया गया. इसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा कुल 230 युवक-युवतियों का चयन किया गया.

अंतिम रूप से चयनित 7 युवक-युवतियों को मौके पर ही सांकेतिक तौर पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. नियुक्ति पत्र उप विकास आयुक्त लोहरदगा आर रॉनिटा द्वारा प्रदान किया गया. इस मौके पर परहेपाट पंचायत की मुखिया सुखमनी लकड़ा और मुखिया सुरजनमी लकड़ा मौजूद थे.

230 युवक-युवतियों का हुआ चयन

रोजगार मेले में स्किल डेवलपमेंट काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा 19, एसएलवी सिक्योरिटी सर्विसेज द्वारा 34, श्री टेक्नोलॉजी के द्वारा 19, पीपल ट्री वेंचर्स प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा 17, आइएल एंड एफ स्किल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा 20, ओरिएंड क्राफ्ट फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा 20, सीएमसी मिटकॉन मेगा स्किल प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा 51 और प्रेझा फाउंडेशन के द्वारा 50 युवक-युवतियों का चयन किया गया.

एलईडी वाहन को दिखायी गयी हरी झंडी

सूचना एवं जिला जनसंपर्क कार्यालय, लोहरदगा के चलंत लाईट एंड साउंड प्रचार वाहन को उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पलटू महतो व अन्य अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखा कर जिले के सभी पंचायतों के लिए रवाना किया गया. यह एलईडी वाहन द्वारा जिले के सभी 66 पंचायतों के सभी गांवों में जाकर केंद्र व राज्य सरकार के योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जायेगा. इस लाइट एंड साउंड वाहन में कलाकार भी मौजूद रहेंगे. जो सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का जीवंत मंचन करेंगे.

उद्घाटन के बाद कलाकारों ने विभिन्न योजनाओं का लाईट व साउंड के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं का अपने नाटक के माध्यम से जीवंत प्रदर्शन किया. कलाकारों ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत योजना), मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना आदि का प्रचार अपने नाटक के माध्यम से किया जिसे लोगों ने काफी सराहा.

Next Article

Exit mobile version