लातेहार : टीपीसी का उग्रवादी जीवलाल गंझू को पुलिस ने दबोचा, हथियार बरामद
लातेहार : बालुमाथ थाना क्षेत्र के भगिया जंगल से टीपीसी के एक उग्रवादी जीवलाल गंझू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद ने अपने कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में बताया कि जीवलाल गंझू के पास से छह हथियार बरामद किया गया है. जिसमें चार देशी रायफल, दो […]
लातेहार : बालुमाथ थाना क्षेत्र के भगिया जंगल से टीपीसी के एक उग्रवादी जीवलाल गंझू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद ने अपने कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में बताया कि जीवलाल गंझू के पास से छह हथियार बरामद किया गया है. जिसमें चार देशी रायफल, दो कारबाइन शामिल है.
आगे उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जीवलाल गंझू भगिया जंगल में टीपीसी के हथियार को डंप कर रहा है. इसी सूचना पर पुलिस टीम बनाया गया, जिसमें पुलिस को सफलता मिली है. आगे बताया कि पुलिस अब यह जांच कर रही है कि जो हथियार बरामद हुए हैं वह पुलिस से लूटे गये हैं या कहीं और से उपलब्ध कराया गया है.
उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी उग्रवादी संगठन के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. छापामारी दल में एसडीपीओ ओमप्रकाश, पुलिस निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, बालुमाथ थाना प्रभारी सुभाष कुमार पासवान, पुअनि राज रौशन सिन्हा, जाफर अंसारी, सअनि धमेंद्रनाथ राय, मजलू कालिंदी, बहादुर महतो, आरक्षी काशीनाथ कुम्हार, राजेश पूर्ति, शैलेश कुमार शुक्ला व राकेश कुमार धीरज शामिल थे. प्रेस वार्ता में एसपी के अलावा अभियान एएसपी विपुल पांडेय समेत कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.