शिक्षक ने नशे में भाई-बहन की पिटाई की, अब होगी कार्रवाई

मामला डाॅक्टर भीम राव अांबेडकर पब्लिक स्कूल का जांच के क्रम में फरार हुए आरोपीशिक्षक भंडरा/लोहरदगा : भंडरा में संचालित निजी स्कूल के हॉस्टल में रह रहे भाई-बहन की प्रिंसिपल द्वारा पिटाई के मामले को लेकर पुलिस एफआइआर करने की तैयारी में जुटी है. इस मामले की जांच करने गुरुवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2019 1:37 AM

मामला डाॅक्टर भीम राव अांबेडकर पब्लिक स्कूल का

जांच के क्रम में फरार हुए आरोपीशिक्षक
भंडरा/लोहरदगा : भंडरा में संचालित निजी स्कूल के हॉस्टल में रह रहे भाई-बहन की प्रिंसिपल द्वारा पिटाई के मामले को लेकर पुलिस एफआइआर करने की तैयारी में जुटी है. इस मामले की जांच करने गुरुवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी उदरंगी गांव स्थित डाॅक्टर भीम राव अांबेडकर पब्लिक स्कूल पहुंचे तो वहां का माहौल देख कर दंग रह गये.
अव्यवस्था और गंदगी हर ओर नजर आयी. एक घर को विद्यालय का रूप देने का असफल प्रयास किया गया है. यहां शिक्षा का कोई माहौल ही नहीं नजर आया. स्कूल में एक से लेकर मैट्रिक तक की पढ़ाई होती है. यह बिना मान्यता प्राप्त स्कूल है. विद्यालय के हॉस्टल में 250 बच्चे रहते हैं. जिसमें अधिकांश बच्चे गरीब परिवार के हैं. यहां मात्र दो शौचालय है. जांच-पड़ताल के क्रम में विद्यालय का संचालक सह प्रिंसिपल सामू लोहरा वहां से भाग गया.

Next Article

Exit mobile version