नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
कुड़ू : प्रखंड के डोरोटोली गांव में जतरा सह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में रांची से पहुंचे नागपुरी कलाकारों ने एक से बढ़ कर नागपुरी गीतों से समा बांध दिया. मुख्य अतिथि कुड़ू पंचायत की मुखिया सुषमा देवी व संतोष मांझी मंगलू उपस्थित थे. मौके पर संतोष मांझी ने कहा […]
कुड़ू : प्रखंड के डोरोटोली गांव में जतरा सह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में रांची से पहुंचे नागपुरी कलाकारों ने एक से बढ़ कर नागपुरी गीतों से समा बांध दिया.
मुख्य अतिथि कुड़ू पंचायत की मुखिया सुषमा देवी व संतोष मांझी मंगलू उपस्थित थे. मौके पर संतोष मांझी ने कहा कि करमा जतरा हरियाली का प्रतीक है. बेहतर फसल हो इसके लिए करमा के मौके पर पहान-पुजार ने करम डाली की पूजा करते हुए धरती माता को नमन करते है. करम जतरा सह नागपुरी कार्यक्रम को सफल बनाने में बीरेंद्र बाधवार, बबलू मुंडा आदि का मुख्य योगदान रहा.