चान्हो की घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी

लोहरदगा : चान्हो प्रखंड मे घटी घटना के बाद लोहरदगा जिला में भी सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं. क्षेत्र में अफवाहों का बाजार गरम रहा. लोग अपने अनुसार चर्चा करते रहे और चर्चा सुनने के बाद लोग अखबार के दफ्तरों में फोन कर सत्यता जानने का प्रयास करते रहे. कैरो थाना क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2014 6:36 AM

लोहरदगा : चान्हो प्रखंड मे घटी घटना के बाद लोहरदगा जिला में भी सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं. क्षेत्र में अफवाहों का बाजार गरम रहा. लोग अपने अनुसार चर्चा करते रहे और चर्चा सुनने के बाद लोग अखबार के दफ्तरों में फोन कर सत्यता जानने का प्रयास करते रहे.

कैरो थाना क्षेत्र के हनहट गांव में माहौल बिगाड़ने का असफल प्रयास कुछ असामाजिक तत्वों ने किया, लेकिन गांव वालों की मुस्तैदी तथा पुलिस के पहुंचने के कारण उनके मनसूबों पर पानी फिर गया. क्षेत्र में लगने वाले कई साप्ताहिक बाजारों में भी अन्य दिनों की अपेक्षा लोगों की उपस्थिति कम देखी गयी.

पूरी स्थिति पर उपायुक्त परमजीत कौर एवं एसपी मृत्यूंजय कुमार नजर रखे हुए हैं. तमाम इलाकों मे गश्ती बढ़ा दी गयी है. अमन पसंद लोग शांति बनाये रखने के प्रयास में लगे हुए हैं. इधर राजी पड़हा प्रार्थना सभा ने सिलागांई की घटना की निंदा करते हुए शोक सभा का आयोजन किया.

दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की. मौके पर कहा गया कि मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपया एवं एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी, घायलों को 1-1 लाख रुपया मुआवजा तथा दोषियों को क ड़ी सजा दी जानी चाहिए.

बैठक में जलेश्वर उरांव, प्रकाश उरांव, सोमदेव उरांव, बिरसा उरांव, जगदीप भगत, पुनी उरांव, फकीर उरांव, फुलचंद भगत, एतवा उरांव, फुलदेव उरांव, जगेश्वर उरांव, विष्णु उराव, बालमुनी, हिरामुनी, नीलम, सरिता, सीमा, दसमुनी, सुरेद्र, कृष्ण सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version