250 मरीजों की नि:शुल्क जांच
लोहरदगा : सेन्हा प्रखंड मुख्यालय स्थित शकुंतला कुंवर मेमोरियल हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत योजना के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में अस्पताल प्रबंधन द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस चिकित्सा शिविर 250 से ज्यादा मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवाईयां दी गयी. मौके पर हॉस्पिटल के डायरेक्टर उदय शंकर कुंवर […]
लोहरदगा : सेन्हा प्रखंड मुख्यालय स्थित शकुंतला कुंवर मेमोरियल हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत योजना के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में अस्पताल प्रबंधन द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस चिकित्सा शिविर 250 से ज्यादा मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवाईयां दी गयी.
मौके पर हॉस्पिटल के डायरेक्टर उदय शंकर कुंवर ने कहा कि भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान भारत योजना है और यह योजना सभी के लिए वरदान है. इसमें पांच लाख रुपये तक नि:शुल्क चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध है. अब तक झारखंड में तीन लाख से ज्यादा लोगों ने आयुष्मान भारत के तहत मुफ्त इलाज कराया है. जो लोग अब तक अपना गोल्डेन कार्ड नहीं बनवा सके हैं, वैसे लोग अविलंब गोल्डेन कार्ड बनवा लें.
उन्होंने कहा कि सेन्हा में यह अस्पताल मानव सेवा के उद्देश्य से खोला गया है और हमारा लक्ष्य है लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना. इस अवसर पर अाधुनिक मशीनों से मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गयी. इस अवसर पर डॉ वाईपी शर्मा, डॉ. सालिनी टोप्पो, डॉ. जे साहू, कॉडिनेटर रोहित कुंवर सहित अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी एवं ग्रामीण सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.