संगठन की मजबूती पर विचार विमर्श किया गया

लोहरदगा : जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस मुख्यालय राजेंद्र भवन में बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा उपस्थित थे. कांग्रेसियों ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया. बैठक में संगठन की मजबूती को लेकर विचार विमर्श किया गया. मौके पर मानस सिन्हा ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2019 12:37 AM

लोहरदगा : जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस मुख्यालय राजेंद्र भवन में बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा उपस्थित थे. कांग्रेसियों ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया. बैठक में संगठन की मजबूती को लेकर विचार विमर्श किया गया. मौके पर मानस सिन्हा ने कहा कि जिला के पदाधिकारी, प्रखंड अध्यक्ष सहित सभी मोर्चा के अध्यक्ष बूथ कमेटी पर विशेष ध्यान दें. बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी.

जिस पर कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि फेसबुक, व्हाट्सएप पर उल्टी सीधी बातों पर ध्यान ना देकर जमीनी स्तर पर जनहित से जुड़े मुद्दों को उठायें और संघर्ष करें. संगठन सर्वोपरि है. प्रखंड में बैठक कर जिला एव प्रखंड के पदाधिकारियों को कार्य की जिम्मेवारी दें. जिला अध्यक्ष साजिद अहमद चंगू ने कहा कि सिर्फ और सिर्फ संगठन की मजबूती का काम करें और इधर उधर की बातें करनेवालों को संगठन के माध्यम से जवाब दें.

बैठक को शकील अहमद, मोहन दुबे, साबिर खान ने भी संबोधित किया. मौके पर पवन गौतम, निशिथ जयसवाल, वकील खान, लाल धनंजय नाथ शाहदेव, शनिचरवा उरांव, लालमोहन केसरी, कुणाल अभिषेक, तरुणसेन, परवेज कुरैशी, वारिस कुरैशी, संदीप साहू, हाजी सिकंदर अंसारी, प्रदीप विश्वकर्मा, सोनू कुरैशी, मुन्ना खान, हाजी सदरुल अंसारी, पंजाबी लकड़ा, सामूल अंसारी, डोमना उरांव, नंदकिशोर शुक्ला, रविंद्र सिंह, किशोर भगत, सुमित सिन्हा, फहद खान, रंजीत नायक, शेखर भगत, लाल बिरेंद्रनाथ शाहदेव, रमेश उरांव, समीर अंसारी, जोरावर खान, सीताराम, रफीक अंसारी, नंदा उरांव, नफीस आलम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version