तीन सीमानी पड़हा केंद्र ने की शिलागांई घटना की निंदा

लोहरदगा. तीन सीमानी पड़हा केंद्र के संरक्षक सह पूर्व मंत्री सधनू भगत प्रेस ब्यान जारी कर कहा है कि 29 जुलाई 14 को रांची जिला के चान्हो थाना अन्तर्गत सिलागाइ में निहत्थे आदिवासियों के ऊपर एक विशेष समुदाय द्वारा बर्बरता पूर्ण घटना को अंजाम दिया गया. यह बहुत ही निंदनीय व अमानवीय घटना है. जिसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2014 6:00 PM

लोहरदगा. तीन सीमानी पड़हा केंद्र के संरक्षक सह पूर्व मंत्री सधनू भगत प्रेस ब्यान जारी कर कहा है कि 29 जुलाई 14 को रांची जिला के चान्हो थाना अन्तर्गत सिलागाइ में निहत्थे आदिवासियों के ऊपर एक विशेष समुदाय द्वारा बर्बरता पूर्ण घटना को अंजाम दिया गया. यह बहुत ही निंदनीय व अमानवीय घटना है. जिसमें 40 लोग बुरी तरह घायल हुए और एक की मृत्यु हो गयी. पुलिस प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी इस विशेष समुदाय ने बुरी तरह पीटा. इस घटना का कड़े शब्दों में निंदा की जाती है. घटना को अंजाम देने वाले विशेष समुदाय के लोग पिछले कई वर्षों से आदिवासियों की पुश्तैनी जमीन को धर्म के नाम पर कब्जा करने का कई बार प्रयास किये, परंतु विफल रहे. लेकिन ईद का नमाज अदा करने की आड़ में आदिवासियों के ऊपर कहर बरपाया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से कहना है कि मुआवजा देना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि इस समुदाय के लोगों को कड़ी से कड़ी सजा सुनिश्चित करनी होगी.

Next Article

Exit mobile version