ट्रेन से गिरा युवक , हाथ व पैर कटा
लोहरदगा. ब्रहमणडीहा चट्टी हाइस्कूल का पियून खारुमाटू निवासी लाखो उरांव का एक हाथ और एक पैर आरएल 5 से नगजुआ स्टेशन में कट गया. उसकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. लाखो उरांव नगजुआ स्टेशन से अकाशी स्टेशन आने के लिए ट्रेन पर चढ़ रहा था. इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन […]
लोहरदगा. ब्रहमणडीहा चट्टी हाइस्कूल का पियून खारुमाटू निवासी लाखो उरांव का एक हाथ और एक पैर आरएल 5 से नगजुआ स्टेशन में कट गया. उसकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. लाखो उरांव नगजुआ स्टेशन से अकाशी स्टेशन आने के लिए ट्रेन पर चढ़ रहा था. इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे आ गया, जिससे यह घटना हुई.