दूध लदा वाहन दुर्घटनाग्रस्त ग्रामीण ले गये दूध का पैकेट

कुड़ू : कुड़ू-रांची मुख्य पथ पर देहाती ढाबा के समीप रांची से मेदिनीनगर जा रहे ओसम कंपनी के दूध लदे वाहन 407 मालवाहक वाहन नबर जेएच 01 डीबी 7039 को पीछे से एक वाहन ने धक्का मार दिया. इस घटना में दूध लदा वाहन बीच सड़क पर पलट गयी. जिससे सड़क पर कुछ दूध बह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2019 1:08 AM

कुड़ू : कुड़ू-रांची मुख्य पथ पर देहाती ढाबा के समीप रांची से मेदिनीनगर जा रहे ओसम कंपनी के दूध लदे वाहन 407 मालवाहक वाहन नबर जेएच 01 डीबी 7039 को पीछे से एक वाहन ने धक्का मार दिया. इस घटना में दूध लदा वाहन बीच सड़क पर पलट गयी. जिससे सड़क पर कुछ दूध बह गया तो कुछ को पुलिस के पहुंचने से पहले ग्रामीण ले गये. पुलिस दोनों वाहनो को अपने कब्जे में कर जांच शुरू कर दी है.