profilePicture

ODF जिला लातेहार में खुले में शौच करने गये कलेश्‍वर भगत को भालू ने नोचा, घायल

लोहरदगा : ओडीएफ घोषित हो चुके लातेहार जिले के सोस में अहले सुबह पांच बजे शौच के लिए खेत में गये एक शख्‍स को जंगली भालू ने नोचकर बुरी तरह घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार उस शख्‍स का नाम कलेश्‍वर भगत है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2019 9:56 AM
an image

लोहरदगा : ओडीएफ घोषित हो चुके लातेहार जिले के सोस में अहले सुबह पांच बजे शौच के लिए खेत में गये एक शख्‍स को जंगली भालू ने नोचकर बुरी तरह घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार उस शख्‍स का नाम कलेश्‍वर भगत है.

कलेश्‍वर भगत किस्को प्रखंड के सेमरडीह गांव में अपने ससुर स्व रंथू टाना भगत के घर में रहता है जो कि सोमवार की सुबह पांच बजे शौच के लिए घर से बाहर गया था. इसी बीच एक जंगली भालू ने उसपर हमला कर दिया.

इस हमले में वह बुरी तरह घायल हो गया. किसी प्रकार कलेश्‍वर भगत भालू के चंगुल से खुद को बचाकर भागने में सफल रहा. जग ग्रामीणों से इस बात की जानकारी मिली तो ग्रामीण कलेश्‍वर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किस्को ले जाया गया.

Next Article

Exit mobile version