बिजली नहीं रहने से ग्रामीण परेशान
किस्को-लोहरदगा. प्रखंड क्षेत्र के तिसिया बाजार टांड़ निवासी खरवा गढ़ा निवासी चट्टी टांडड़ के ग्रामीण बिजली नहीं रहने के कारण तीन महीने से अंधेरे में रहने को विवश हैं. इस क्षेत्र के लिए 16 केवीए का दो ट्रांसफारमर लगाया गया था, लेकिन तीन महीना पूर्व दोनों ट्रांसफारमर जल गया है. ट्रांसफारमर जलने की सूचना ग्रामीणों […]
किस्को-लोहरदगा. प्रखंड क्षेत्र के तिसिया बाजार टांड़ निवासी खरवा गढ़ा निवासी चट्टी टांडड़ के ग्रामीण बिजली नहीं रहने के कारण तीन महीने से अंधेरे में रहने को विवश हैं. इस क्षेत्र के लिए 16 केवीए का दो ट्रांसफारमर लगाया गया था, लेकिन तीन महीना पूर्व दोनों ट्रांसफारमर जल गया है. ट्रांसफारमर जलने की सूचना ग्रामीणों ने विद्युत विभाग और विधायक कमल किशोर भगत को दी है, लेकिन कोई पहल नहीं किया गया. लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं.