आदिवासी समाज का शोषण आज तक नहीं रुका

लोहरदगा : जदयू लोहरदगा जिला द्वारा आयोजित आदिवासी सम्मेलन का उद्घाटन आदिवासी मोर्चा के अध्यक्ष दीपक उरांव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष रितेश कुमार, पंकज साहू लोकेश प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया़ मौके पर दीपक उरांव ने कहा कि अलग झारखंड राज्य बने 19 साल होने को है. हमारे बुजुर्गों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2019 11:56 PM

लोहरदगा : जदयू लोहरदगा जिला द्वारा आयोजित आदिवासी सम्मेलन का उद्घाटन आदिवासी मोर्चा के अध्यक्ष दीपक उरांव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष रितेश कुमार, पंकज साहू लोकेश प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया़ मौके पर दीपक उरांव ने कहा कि अलग झारखंड राज्य बने 19 साल होने को है.

हमारे बुजुर्गों ने अलग झारखंड राज्य की लड़ाई आदिवासी समाज को शोषण मुक्त करने के लिए लड़ी़ लेकिन झारखंड राज्य अलग होने के बाद यहां की राज्य सरकार ने हम आदिवासियों का केवल शोषण ही किया है़ अपने स्वार्थों को पूरा करने के लिए प्रारंभ से ही सत्तारुढ़ राजनीतिक पार्टी आदिवासियों का इस्तेमाल करते आ रही है.
हम आदिवासियों का जल, जंगल, जमीन सब कुछ एक साजिश के तहत छीन ली जा रही है. मौके पर प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि आदिवासी समाज के लोग बहुत ही सीधे व भोले-भाले होते है़.
इनके भोलेपन का गलत इस्तेमाल कर विभिन्न राजनीतिक पार्टियां सत्ता सुख प्राप्त कर लेती है़ परन्तु सत्ता में आने के बाद इन्हें भुला दिया जाता है़ समय आ गया है जागने का और आदिवासी समाज के भोलेपन का फायदा उठानेवाले जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाने का़
उन्होंने उपस्थित आदिवासी जनसमूह से आह्वान किया कि सत्ता का बदलाव समय-समय पर जरूरी है़ अतः भाजपा, कांग्रेस जैसी ठग पार्टियों को सबक सिखायें और इन्हें सत्ता से उखाड़ फेंके. मौके पर संदीप उरांव, योगेश कुमार, धर्मा उरांव, गंगा उरांव, महादीप उरांव, दीपू टोप्पो, अंकिता उरांव, बीरेंद्र गोप, अनिल भगत, सोमा भगत, संजय तिर्की, ममता लकड़ा, बांधनी कुजूर, नीरा टोप्पो, संगीता उरांव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version