सुखदेव के भाजपा में जाने से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता : धीरज साहू
लोहरदगा : विधायक सुखदेव भगत के भाजपा में जाने पर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने अपने आवास पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. सांसद ने कहा कि सुखदेव भगत के भाजपा में जाने से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता है. सुखदेव भगत अपने लाभ के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं. पिछले कुछ […]
लोहरदगा : विधायक सुखदेव भगत के भाजपा में जाने पर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने अपने आवास पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. सांसद ने कहा कि सुखदेव भगत के भाजपा में जाने से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता है. सुखदेव भगत अपने लाभ के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं. पिछले कुछ समय से उनके ही कारनामों से जनता उनसे नाराज चल रही है और वे किसी भी दल में जायें जनता उन्हें हरा कर सबक सिखायेगी.
श्री साहू ने कहा कि कांग्रेस में रहते हुए सुखदेव भगत केवल अपना और अपने परिवार के लिए ही काम किया. जनता से उन्हें कोई सरोकर नहीं रहा. चंद लोगों के चंगुल में रह कर उन्होंने सिर्फ अपना विकास किया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव पर जो आरोप लगाते हैं कि विगत लोकसभा चुनाव में वे उन्हें हराने का काम किये लेकिन वह भूल गये कि डाॅ रामेश्वर उरांव ने ही उन्हें कांग्रेस में लाया था और विधायक बनाया.
लेकिन सुखदेव भगत उनके भी नहीं हुए. 2014 के चुनाव में जब डॉ रामेश्वर उरांव खड़े थे तो सुखदेव भगत ने उन्हे हराने का काम किया था. राज्यसभा सांसद ने कहा कि मैंने उन्हें समझाया था कि अपनी पत्नी को नगर परिषद का चुनाव न लडायें लेकिन उन्होने बात नहीं मानी. आज नगर क्षेत्र की दुर्दशा और नगर परिषद में हो रहे घोटालों के जिम्मेवार वे ही हैं. नगर परिषद में इनके सीधे दखल अंदाजी की वजह से नगर परिषद में भ्रष्टाचार व्याप्त है.
लोहरदगा की जनता सब कुछ देख और समझ रही है. लोहरदगा की जनता आने वाले चुनाव में इन्हें सबक सिखाने का काम करेगी. सुखदेव भगत भाजपा के टिकट से लोहरदगा से लड़ें या विशुनपुर से उनकी हार जनता सुनिश्चित करेगी. लोहरदगा कांग्रेस का मजबूत गढ़ था, है और रहेगा. कांग्रेस पार्टी मजबूत स्थिति में है और आने वाले चुनाव में कांग्रेस का परचम यहां लहरायेगा. मौके पर डॉ अजय शाहदेव, नेसार अहमद, वकील खान भी मौजूद थे.