लोहरदगा : दीपावली पर रात 10 बजे तक ही जला सकेंगे पटाखे

लोहरदगा : उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में आज दीपावली एवं छठ त्यौहार को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक समाहरणालय भवन में हुई. बैठक में उपायुक्त द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक को निदेश दिया गया कि दीपावली में रात्रि 10 बजे तक ही पटाखा जलाने की अनुमति है, जिसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाए. नगर पर्षद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2019 7:07 PM

लोहरदगा : उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में आज दीपावली एवं छठ त्यौहार को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक समाहरणालय भवन में हुई. बैठक में उपायुक्त द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक को निदेश दिया गया कि दीपावली में रात्रि 10 बजे तक ही पटाखा जलाने की अनुमति है, जिसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाए. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि दोनों त्यौहारों को देखते हुए साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए. दीपावली के दूसरे दिन साफ-सफाई की जाए.

छठ व्रत को देखते हुए बड़ा तालाब में सुरक्षा के दृष्टिकोण से बांस व जाली लगाना सुनिश्चित करें. छठ घाटों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, महिला पुलिस सहित पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्त करने का निदेश अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया. जिला अग्निशमन पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि दीपावली को देखते हुए नगर क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सावधानी के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए.

बिना अनुमति के नहीं हो पटाखों की बिक्री

उपायुक्त ने द्वारा थाना प्रभारी लोहरदगा को निदेश दिया गया कि दीपावली में कोई भी बिना अनुमति के पटाखा न बेचे. किसी को भी पटाखा बेचने के लिए अस्थायी अनुमति नहीं दी गयी है. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति झा, पुलिस उपाधीक्षक, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version