दीदी कैफे का हुआ उद्घाटन

लोहरदगा : उपायुक्त आकांक्षा रंजन, उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा, जिप अध्यक्ष सुनैना कुमारी ने संयुक्त रूप से समाहरणालय परिसर में स्थित जिला परिषद के नवनिर्मित भवन में दीदी कैफे का उद्घाटन किया़ दीदी कैफे सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक खुला रहेगा. इस कैफे का संचालन कुटमु की सखी मंडल कनैली आजीविका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2019 12:23 AM

लोहरदगा : उपायुक्त आकांक्षा रंजन, उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा, जिप अध्यक्ष सुनैना कुमारी ने संयुक्त रूप से समाहरणालय परिसर में स्थित जिला परिषद के नवनिर्मित भवन में दीदी कैफे का उद्घाटन किया़ दीदी कैफे सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक खुला रहेगा.

इस कैफे का संचालन कुटमु की सखी मंडल कनैली आजीविका द्वारा किया जा रहा है. कैफे के उद्घाटन पर आइटीडीए निदेशक शशि प्रकाश सिंह, जेएसएलपीएस के जिला समन्यवक सुजीत कुमार, जिप सदस्य रामखलन प्रसाद, विवेक सिंह, विनोद खेरवार, बृजमनी, रानी देवी, जेइ राहुल कुमार के अलावा कैफे की संचालिका सीता देवी, किरण, मुनी, नवरी, राजकुमारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version