14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाठी से पीट-पीट कर दंपती की हत्या

* डायन बिसाही के आरोप में हुई हत्याकिस्को(लोहरदगा) : किस्को थाना क्षेत्र के पाखर गांव में डायन-बिसाही के आरोप में असुर जाति के एक वृद्ध दंपति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना गुरुवार दोपहर की है. पाखर बंदोटोली निवासी रामजीत असुर को बीते कुछ दिनों से शरीर के कई हिस्सों एवं मुंह में […]

* डायन बिसाही के आरोप में हुई हत्या
किस्को(लोहरदगा) : किस्को थाना क्षेत्र के पाखर गांव में डायन-बिसाही के आरोप में असुर जाति के एक वृद्ध दंपति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना गुरुवार दोपहर की है. पाखर बंदोटोली निवासी रामजीत असुर को बीते कुछ दिनों से शरीर के कई हिस्सों एवं मुंह में घाव हो गया था.

इलाज के लिए उसने झाड़-फूंक कराया. उसे बताया गया कि यह किसी डायन का प्रकोप है. इसी के शक में रामजीत असुर ने गांव के ही विष्णु असुर 60 वर्ष एवं ललकी असुर 57 वर्ष की हत्या लाठी से पीट-पीटकर कर दी. घटना के वक्त दोनों वृद्ध दंपति घर में अकेले सोये हुए थे. उसके दोनों पुत्र शनिचरवा असुर व बुधन असुर अलग घर में रहते हैं. बुधन असुर दो दिन पूर्व ही त्रिपुरा से घर लाटा है. शुक्रवार दोपहर तक दोनों की लाश घर में ही पड़ी हुई थी. हत्या के करीब 20 घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी.

* करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत
लोहरदगा : भंडरा में दैनिकभोगी बिजली मिस्त्री सोमरा उरांव की मौत ट्रांसफारमर बनाने के क्रम में बिजली करंट लगने से हो गयी. भंडरा विटपी निवासी सोमरा उरांव 38 वर्षीय पिता लेढे उरांव सेमरा टंगरा टोली में ट्रांसफारमर बना रहा था.

इसी बीच अचानक करंट आने से वह पोल से गिर पड़ा. सोमरा को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. सोमरा की मौत से दैनिकभोगी बिजली मिस्त्री सुखदेव उरांव, प्रकाश उरांव, देवा राम उस्ताद ने शोक व्यक्त किया है. इधर दैनिकभोगी सोमरा उरांव की करंट लगने की खबर पाकर बिजली विभाग के सहायक अभियंता सदर अस्पताल पहुंच कर 10 हजार रुपये सहायता राशि दी. साथ ही भंडरा बीडीओ बंधन लौग द्वारा मृतक के परिजनों को 3 हजार रुपये दाह-संस्कार हेतु दिया गया.

बिजली विभाग के कर्मियों ने शोक जताया
लोहरदगा : बिजली विभाग के दैनिक वेतनभोगी सोमरा उरांव की मौत के बाद बिजली विभाग में शोकसभा का आयोजन किया गया. मौके पर कार्यपालक अभियंता गोपाल प्रसाद वर्णवाल, महेश्वर कुमार, झारखंड विद्युत बोर्ड कर्मचारी संघ के केंद्रीय सचिव राजू चक्रवर्ती, अरुण सिंह, शत्रुघन तिर्की, विजेंद्र सिंह, मुन्ना मिरदाहा, रवि सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

पेड़ से गिर कर दो बच्चे घायल :गुमला त्न रायडीह थाना क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों पर पेड से गिर कर दो बालक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में सिलम पांगनटोली निवासी कोरनेलियुस कुजूर का आठ वर्षीय पुत्र कुणाल कुजूर व उपर खटंगा निवासी लक्ष्टू कोरवा का नौ वर्षीय पुत्र सत्येंद्र कोरवा है. दोनों घायल बच्चों का इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा है. सिलम पांगनटोली में कुणाल कुजूर कटहल के पेड़ पर कटहल तोड़ने के लिए चढ़ा था.

इस क्रम में अचानक पैर फिसल जाने से गिर पड़ा. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं उपर खटंगा निवासी लक्ष्टू कोरवा का पुत्र पीपल पेड पर चढ़ा था. पेड़ से उतरने के क्रम में पैर फिसल जाने से गिर पड़ा व गंभीर रूप से घायल हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें