लोहरदगा : तेली धर्मशाला सभा हॉल में राज मिस्त्री सम्मेलन का आयोजन किया गया. मौके पर झारखंड मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सह आइसीआइ संयुक्त सचिव राजेश कुमार सिंह ने कहा कि मजदूरों के ऊपर हो रहे शोषण को बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
उचित मजदूरी एवं मजदूरों के लाल कार्ड, बीपीएल, समय पर मजदूरी भुगतान सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर तहलका मचाव रैली निकालने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि दिनों-दिन मजदूरों का पलायन होते जा रहा है. लोहरदगा जिला के राज मिस्त्री एवं मजदूर को शराब से दूर रहने का आह्वान किया.
बाहरी ठेकेदार एवं मिस्त्री को लोहरदगा में रोक लगाया जायेगा. सभी राज मिस्त्रियों को यूनियन द्वारा पहचान पत्र दिया जायेगा एवं संघ द्वारा जीवन बीमा करवाया जायेगा. मौके पर झारखंड मजदूर यूनियन का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से मनोज साहू को अध्यक्ष, युसूफ अंसारी उपाध्यक्ष, सूनिर अंसारी सचिव, मोसलम अंसारी उपसचिव, संरक्षक मो. जाफर अंसारी, मो. जाकीर अंसारी को बनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज साहू ने की. मौके पर राम साहू, राम प्रसाद राय, बजरंग साहू, जफर अंसारी, शंकर लोहरा, मुकेश राम, जीवन साहू, बिलास साहू, आबीद अंसारी, सहाय उरांव आदि मौजूद थे.