सरदार वल्लभ भाई पटेल के पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया

लोहरदगा : राजकीय कृत मध्य विद्यालय पावरगंज में राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी विद्यालय प्रांगण से शुरू होकर विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए पुन: विद्यालय पहुंची. यहां पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. प्रार्थाना सभा में प्रभारी किरण कुमारी द्वारा सभी शिक्षकों और छात्रों को शपथ दिलायी गयी. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2019 12:37 AM

लोहरदगा : राजकीय कृत मध्य विद्यालय पावरगंज में राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी विद्यालय प्रांगण से शुरू होकर विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए पुन: विद्यालय पहुंची. यहां पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. प्रार्थाना सभा में प्रभारी किरण कुमारी द्वारा सभी शिक्षकों और छात्रों को शपथ दिलायी गयी.

इस अवसर पर पूर्व प्रभारी किशोर कुमार वर्मा द्वारा भारत के लौह पुरुष के रूप में अपनी पहचान बनानेवाले सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. उन्होंने लौह पुरुष की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों को उनके द्वारा किये गए कार्यों को बताया गया.

उन्होंने कहा कि यदि सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसी सोच रखने वाला गृह मंत्री नहीं होता, तो आज भारत 641 देशों के रूप में टुकड़ों में विभक्त रहता. मौके पर लौह पुरुष के पदचिन्हों पर चल कर देश की एकता और राष्ट्र को महान बनाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मौके पर माला कुमारी, सुनीता लुईसा मिंज, रीता एक्का, पुष्पलता टोप्पो, पार्वती देवी, बेबी तबसूम, ज्ञानमती देवी, काजल सिन्हा, मीणा देवी सहित काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version