सरदार पटेल ने राष्ट्र को एक सूत्र में बांधा

लोहरदगा : उर्सुलाईन प्राथमिक शिक्षिका शिक्षा महाविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वां जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं प्रशिक्षुओ द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी महाविद्यालय परिसर से निकलकर बरवाटोली चौक होते हुए पुन: महाविद्यालय में पहुंचकर समाप्त हुई. प्रभात फेरी में शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2019 12:38 AM

लोहरदगा : उर्सुलाईन प्राथमिक शिक्षिका शिक्षा महाविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वां जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं प्रशिक्षुओ द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी महाविद्यालय परिसर से निकलकर बरवाटोली चौक होते हुए पुन: महाविद्यालय में पहुंचकर समाप्त हुई.

प्रभात फेरी में शामिल प्रशिक्षु अपने हाथो में राष्ट्रीय एकता से संबंधित तलखियां लिए हुए थी. इस अवसर पर निबंध लेखन, लघु नाटिका प्रदर्शन तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में प्रशिक्षुओ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं सुरक्षा का परिचय दिया. मौके पर महाविद्यालय की प्रिसिंपल डॉ सिस्टर वंदना ने कहा कि भारत की सुरक्षा, एकता एवं अखंडता को मजबूत बनाने एवं सुदृढ़ करने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया जाता है.

सरदार पटेल ने राष्ट्र को एक सूत्र में बांधकर चलने का प्रयास किया था. प्रिंसिपल डॉ सिस्टर वंदना ने पटेल की जीवनी से भी प्रशिक्षु छात्राओं को अवगत कराया. कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की व्याख्याता रेशमा ने किया. सिस्टर मजेला द्वारा सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शपथ दिलायी गयी.

Next Article

Exit mobile version