ओके ::::: रेडक्रास ने स्वास्थ्य शिविर लगाया

फ ोटो- एलडीजीए- 20 संबोधित करती डॉ आईिलन.लोहरदगा. इंडियन रेडक्रास सोसाइटी लोहरदगा के बैनर तले नीचे तुरीयाडीह में नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया. शिविर तुरियाडीह, मनहे, आरा, बिढ़नी आदि गांवो के लोग आकर डॉक्टर से स्वास्थ्य संबंधी परामर्श लिया. शिविर में कुल 205 रोगियों ने मलेरिया, हाइड्रोसिल, फाइलेरिया, टायफायड, खाज-खुजली, ब्लड प्रेशर, दंत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2014 8:01 PM

फ ोटो- एलडीजीए- 20 संबोधित करती डॉ आईिलन.लोहरदगा. इंडियन रेडक्रास सोसाइटी लोहरदगा के बैनर तले नीचे तुरीयाडीह में नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया. शिविर तुरियाडीह, मनहे, आरा, बिढ़नी आदि गांवो के लोग आकर डॉक्टर से स्वास्थ्य संबंधी परामर्श लिया. शिविर में कुल 205 रोगियों ने मलेरिया, हाइड्रोसिल, फाइलेरिया, टायफायड, खाज-खुजली, ब्लड प्रेशर, दंत संबंधी बीमारियों सहित अन्य बीमारियों का इलाज करा कर मुफ्त दवा प्राप्त किया. मौके पर सोसाइटी के सचिव डॉ आइलिन ने ग्रामीणों को शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की सलाह दी. उन्हांेने बताया कि सोसाइटी ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ देने का काम करती है. कोषाध्यक्ष अरुण राय ने कहा कि यह सोसाइटी सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करती है. प्रो स्नेह कुमार ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है. राहूल कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की सेवा कर बड़ी खुशी प्राप्त होती है. मौके पर डॉ नौरेन मुंडू, डॉ रुचिर अग्रवाल, सहित अरुण राम, जगतपाल केशरी, धर्मेद्र प्रसाद सोनी, प्रो स्नेह कुमार, आलेाक कुमार, सिस्टर फुलकेरिया, अनिता, पूनम, आनंद, मनोज रामकिशोर, कृष्ण महली, चितरु उरांव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version