लोहरदगा : लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में कुल 16 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा भरा हैं. अंतिम दिन 11 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा भरा. प्रत्याशियों में श्रवण कुमार पन्ना (बसपा), पिता-कामेश्वर लोहरा, ग्राम-ईटा, पोस्ट-सिठियो, थाना व जिला-लोहरदगा, सुखदेव भगत (भाजपा), पिता-स्व गंधर्व भगत, ग्राम-नदिया हिंदू प्लस टू उवि के निकट, थाना व जिला लोहरदगा, सधनु भगत (भारतीय ट्राइबल पार्टी), पिता-झरी भगत, ग्राम-हेसल, पोस्ट-कुर्से, थाना व जिला लोहरदगा, रमेश उरांव, पिता-मंगा उरांव, ग्राम-अर्रू, पोस्ट-अर्रू, थाना-सेन्हा, जिला-लोहरदगा, रमेश उरांव(निर्दलीय), पिता-स्व बलासु उरांव, ग्राम-पतरातू, खलिहान टोली, प्रखंड किस्को, थाना- बगडू, जिला- लोहरदगा, पवन तिग्गा (झारखंड विकास मोर्चा, प्रजातांत्रिक), पिता-चरवा तिग्गा, ग्राम-कुटमू, थाना व जिला- लोहरदगा, रामेश्वर उरांव (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस), पिता- महावीर उरांव, ग्राम-पोस्ट- बरियातू, थाना-बरियातू, जिला-रांची, नीरू शांति भगत (आजसू पार्टी), पति-कमल किशोर भगत, ग्राम-पोस्ट-जिंगी, थाना-कुडू, जिला- लोहरदगा, आशीष उरांव (निर्दलीय) पिता-रंथू उरांव, ग्राम- सलैया अंबाटोली, थाना- किस्को, जिला- लोहरदगा, ईकुस धान (निर्दलीय), पिता- दाउद धान, ग्राम- टाटी, पोस्ट- कुडू, थाना- कुडू, जिला- लोहरदगा, दीपक उरांव (जदयू), पिता-टिमरू उरांव, कोर्ट रोड, लोहरदगा, थाना व जिला लोहरदगा, अर्जुन टोप्पो (एआइएमआइएम), पिता-स्व अल्फ्रेड टोप्पो, ग्राम- जीमा, प्रखंड व थाना- कुडू, जिला- लोहरदगा, राम कुमार उरांव, पिता-बुधराम उरांव, ग्राम-सलगी, गरमूटोली, थाना- कुडू, जिला- लोहरदगा, संजय उरांव, पिता-चरवा उरांव, ग्राम-बड़मारा, थाना-कुडू, जिला- लोहरदगा, सुनील कुजूर, पिता-डेविड कुजूर, ग्राम-पोस्ट-जूरिया, थाना व जिला- लोहरदगा, अजीत कुमार भगत (िनर्दलीय), जूरिया लोहरदगा शामिल हैं. नामांकन पत्र दाखिल करने की समय सीमा समाप्त होने के बाद अब राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. नामांकन के दौरान उम्मीदवारों के समर्थक बड़ी संख्या में उनके समर्थक पहुंचे थे.
BREAKING NEWS
लोहरदगा विस क्षेत्र : 16 प्रत्याशी मैदान में
लोहरदगा : लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में कुल 16 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा भरा हैं. अंतिम दिन 11 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा भरा. प्रत्याशियों में श्रवण कुमार पन्ना (बसपा), पिता-कामेश्वर लोहरा, ग्राम-ईटा, पोस्ट-सिठियो, थाना व जिला-लोहरदगा, सुखदेव भगत (भाजपा), पिता-स्व गंधर्व भगत, ग्राम-नदिया हिंदू प्लस टू उवि के निकट, थाना व जिला लोहरदगा, सधनु भगत (भारतीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement