मॉनिटरिंग के लिए गठित विभिन्न टीमों ने रैंड माइजेशन, वेबकास्टिंग, महिला मतदान केंद्र आदि की जानकारी ली
लोहरदगा : विधानसभा चुनाव को लेकर 30 नवंबर को जिले में होनेवाले मतदान की तैयारियों को लेकर कार्मिक व सामग्री कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अंजनी कुमार मिश्र ने दोनों कोषांगों का निरीक्षण किया.
वरीय पदाधिकारी ने सर्वप्रथम जिला सूचना विज्ञान केंद्र में संचालित कार्मिक कोषांग का निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने 72-लोहरदगा में प्रतिनियुक्त मतदान कर्मी, कुल मतदान केंद्र, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की मॉनिटरिंग के लिए गठित विभिन्न टीमों, रैंड माइजेशन, वेबकास्टिंग, महिला मतदान केंद्र आदि की जानकारी ली. मौके पर कार्मिक कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2019 के लिए रिजर्व समेत कुल 1500 मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया.
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर नजर रखने के लिए कुल 12 स्टैटिक सर्विलांस टीम, 15 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, दो वीडियो सर्विलांस टीम, दो वीडिया व्युइंग टीम, दो अकाउंटिंग टीम, 65 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 33 माइक्रो ऑब्जर्वर, दो असिस्टेंट एक्सपेंडिचर ऑॅब्जर्वर प्रतिनियुक्त हैं. 107 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जायेगी. कुल 180 महिला मतदानकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
कुल नौ महिला मतदान केंद्र हैं. सामग्री कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता ने सामग्री कोषांग का निरीक्षण कर मतदान के लिए प्राप्त जरूरी सामग्रियों का जायजा लिया. मौके पर प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि सभी आवश्यक सामग्रियां आयोग से प्राप्त हो गयी हैं. मौके पर सामग्री कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश कुमार चौबे समेत अन्य मौजूद थे.