कार्यकर्ताओं के साथ अमित शाह ने की बैठक, बनायी रणनीित

लोहरदगा : भाजपा कोर कमेटी की बैठक सरस्वती विद्या मंदिर में हुई. बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री रघुवर दास मौजूद थे. बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बूथ में ध्यान केन्द्रित करने का आह्वान करते कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत हमें अपने उम्मीदवार को विजयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2019 12:21 AM

लोहरदगा : भाजपा कोर कमेटी की बैठक सरस्वती विद्या मंदिर में हुई. बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री रघुवर दास मौजूद थे. बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बूथ में ध्यान केन्द्रित करने का आह्वान करते कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत हमें अपने उम्मीदवार को विजयी बनाना है.

गृहमंत्री ने चार विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठक में कहा कि किस तरह से हम अपने उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनायेंगे. इसके लिए सभी को धरातल पर काम करना है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को कुछ टास्क दिये. जिसे आठ दिनों में पूरा करना है. कोर कमेटी की बैठक में अमित शाह ने जीत के टिप्स भी दिये.

बैठक में संगठनात्मक मुद्दों के साथ साथ अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास, ओम माथुर, बीएल संतोष, रामविचार नेताम, सांसद सुर्दशन भगत, सांसद समीर उरांव, संगठन मंत्री दिपक प्रकाश, धर्मपाल जी, लोहरदगा के प्रत्याशी सुखदेव भगत, विशुनपुर के उम्मीद्वार अशोक उरांव, गुमला के उम्मीदवार मिसिर कुजूर, श्रीचंद प्रजापति, ओमप्रकाश सिंह, नरेन राज, राजमोहन राम, मोहन दुबे, सभी प्रखंड अध्यक्ष मौजूद थे. इधर अमित शाह के जाने के बाद लोहरदगा एंव लातेहार के कार्यकर्ताओं के साथ रामविचार नेताम ने बैठक की.

Next Article

Exit mobile version