ओके :3::::: कक्ष का शिलान्यास किया

फोटो- एलडीजीए- 10 शिलान्यास के मौके पर उपस्थित लोग.लोहरदगा. बिरसा सेवा सदन में चिकित्सा शिविर सह सांसद निधि से बननेवाले कक्ष का शिलान्यास किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतुल योग जी ने पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया. मौके पर अतुल जी संगठन के किये कार्यों की विस्तार से जानकारी दी. इस मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2014 8:01 PM

फोटो- एलडीजीए- 10 शिलान्यास के मौके पर उपस्थित लोग.लोहरदगा. बिरसा सेवा सदन में चिकित्सा शिविर सह सांसद निधि से बननेवाले कक्ष का शिलान्यास किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतुल योग जी ने पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया. मौके पर अतुल जी संगठन के किये कार्यों की विस्तार से जानकारी दी. इस मौके पर बिरसा सेवा सदन के सचिव प्रमेश्वर साहू ने हास्पिटल के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. इस अवसर पर हाईड्रोसिल के चार मरीजों का ऑपरेशन डॉ उदय आरडे ने किया. हार्ट के डॉ मुकुल करमलकर ने रोगियों का इसीजी किया. मौके पर बैजनाथ मिश्र, प्रमेश्वर साहू, रामवल्लभ भारती, उमाकांत अग्रवाल, धनप्यारी यादव, शिवशंकर सिंह, अरुण सिंह, बज्रमणि पाठक, डॉ नंदा, अधनु उरांव, राजेश्वर आदि लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version