कांग्रेस का परचम विधानसभा में लहरायेगा

भंडरा-लोहरदगा : भंडरा प्रखंड में कांग्रेस पार्टी का कार्यालय खोला गया. जिसका उदघाटन झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत ने किया. श्री भगत के वहां पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया गया. श्री भगत ने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन के रीढ़ होते हैं. उनकी बदौलत ही पार्टी का सांसद एवं विधायक जीतता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2014 6:06 AM

भंडरा-लोहरदगा : भंडरा प्रखंड में कांग्रेस पार्टी का कार्यालय खोला गया. जिसका उदघाटन झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत ने किया. श्री भगत के वहां पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया गया.

श्री भगत ने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन के रीढ़ होते हैं. उनकी बदौलत ही पार्टी का सांसद एवं विधायक जीतता है. कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान मिलना चाहिए. कार्यकर्ताओं को जनता के सुख दुख का साथी बनना चाहिए तथा सभी लोगों को जोड़ कर उनकी समस्याओं के निदान में हमेशा तैयार रहना चाहिए. क्षेत्र में जो भी विकास हुआ है वह सब कांग्रेस पार्टी की देन है. केंद्र की नयी सरकार ने राज्य की जनता को छलने का काम किया है. इस वर्ष 49 हजार इंदिरा आवास झारखंड को कम मिला है. 776 करोड़ रुपये मनरेगा में कम मिला है.

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि ईमानदारी पूर्वक जनता का काम करें. इस क्षेत्र से कांग्रेस का परचम विधानसभा में लहरायेगा. जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिव कुमार भगत ने कहा कि लोहरदगा में कांग्रेस का विधायक नहीं रहने के कारण विगत पांच वर्षो में क्षेत्र का काफी विकास अवरुद्ध हुआ है.

इस अवसर पर आलोक कुमार साहू, उमेश्वर नाथ तिवारी, नेसार अहमद, विजय चौहान, प्रभात भगत, छेदी अंसारी, शाहिद अहमद वेलू, रामजी साहू, ताहिर अंसारी, अमर साव, तैयब अंसारी, लाल गौरी, मनोज तिर्की, खुर्शीद, विजय, गणोश, शाहजहां, गुलाम, शमीम, विजेंद्र, राजकुमार, संतोष, सुदामा, हैदर अंसारी सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version