राइफल शूटिंग में रवि और बालिका वर्ग में रिया प्रथम

लोहरदगा : मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तहत विविध स्पर्धा का आयोजन हुआ. पॉइंट वन 77 राइफल शूटिंग में बालक वर्ग में रवि कुमार प्रथम एवं ऋषभ प्रकाश द्वितीय हुए. जबकि बालिका वर्ग में रिया एक्का प्रथम और आस्था प्रिया एक्का दूसरे स्थान पर रही. सुई-धागा रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2019 12:19 AM

लोहरदगा : मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तहत विविध स्पर्धा का आयोजन हुआ. पॉइंट वन 77 राइफल शूटिंग में बालक वर्ग में रवि कुमार प्रथम एवं ऋषभ प्रकाश द्वितीय हुए. जबकि बालिका वर्ग में रिया एक्का प्रथम और आस्था प्रिया एक्का दूसरे स्थान पर रही.

सुई-धागा रेस बालक वर्ग में अभिषेक भगत प्रथम और आशीष कुमार सिंह द्वितीय हुए. वहीं बालिका वर्ग में अंजली कुजूर प्रथम और निर्मला कुजूर दूसरे स्थान पर रही. लंबी कूद बालिका वर्ग में सृष्टि किंडो प्रथम और पूनम कुमारी दूसरे स्थान पर. बालक वर्ग में दिनकर भगत प्रथम और रवि उरांव दूसरे स्थान पर. ऊंची कूद बालिका वर्ग में सृष्टि किंडो प्रथम और कृति रूपाली लकड़ा द्वितीय हुई.
जबकि बालक वर्ग में रवि उरांव प्रथम और रिंकू कुमार दूसरे स्थान पर रहें. प्रतियोगिता का समापन समारोह 10 दिसंबर को होगा. इस दिन 100 मीटर दौड़, थ्री लेग रेस, घड़ा पानी रेस, स्लो साइकिलिंग और बोरा रेस के फाइनल होंगे. सभी विजेताओं को समापन समारोह में ही पुरस्कार दिया जायेगा. योग एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति से समापन समारोह को भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version