लोहरदगा : अंकुर अभियान के तत्वावधान में नावार्ड के सहयोग से पेशरार प्रखंड के सामुदायिक भवन तथा जावा खांड विद्यालय में महिला मंडल की महिलाओं तथा किसानों को प्रशिक्षण दिया गया.
मौके पर नावार्ड के जिला विकास प्रबंधक संजय कुमार त्रिवेदी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नावार्ड महिलाओं की आर्थिक विकास के लिए तत्पर है. महिलाओं को नियमित बचत की आदत डालनी चाहिए तभी समूह मजबूत होगा. मौके पर अतहर अंसारी, लोकनाथ महतो, रंथी कुमारी, आरीफ अंसारी, मुबारक अंसारी, जितेश कुजूर सहित चंपा-चमेली समूह की महिलाएं मौजूद थी.