सभी घरों में शौचालय का निर्माण करें : आकांक्षा रंजन
शौचालय निर्माण कार्य का प्रमाण पत्र 10 जनवरी तक जिला स्थित स्वच्छता विभाग में जमा करें लोहरदगा : उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं एसबीएम के प्रखंड समन्वयकों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं एसबीएम के प्रखंड समन्वयकों को निर्देश […]
शौचालय निर्माण कार्य का प्रमाण पत्र 10 जनवरी तक जिला स्थित स्वच्छता विभाग में जमा करें
लोहरदगा : उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं एसबीएम के प्रखंड समन्वयकों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं एसबीएम के प्रखंड समन्वयकों को निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिन घरों में अब तक शौचालय नहीं बन पाया है वहां अविलंब शौचालय का निर्माण कराया जाये. कोई भी घर शौचालय विहीन नहीं रहे.
31 दिसंबर 2019 तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन घरों का निर्माण हो चुका है उन घरों में यह कार्य पूरा करा लिया जाये. दो दिनों के अंदर प्रखंड विकास पदाधिकारियों की अध्यक्षता में मुखिया और जल सहियाओं की बैठक कर ली जाये. शौचालय निर्माण कार्य का प्रमाण पत्र 10 जनवरी तक जिला स्थित स्वच्छता विभाग में जमा करें. उपायुक्त ने जिले में बारिश के कारण गिरे घरों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
बैठक में उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.