सोमा उरांव खेलो इंडिया यूथ गेम्स में रेफरी नियुक्त

लोहरदगा : जिला के हेसल मंगनटोली निवासी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल रेफरी सोमा उरांव को आॅल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने गुवाहाटी में 10 से 22 जानवरी 2020 तक आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में रेफरी नियुक्त किया है. इससे पूर्व भी सोमा उरांव ने आई लीग, संतोष ट्रॉफी, फेडरेशन कप सहित बहुत से आॅल इंडिया टूर्नामेंट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2020 11:57 PM

लोहरदगा : जिला के हेसल मंगनटोली निवासी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल रेफरी सोमा उरांव को आॅल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने गुवाहाटी में 10 से 22 जानवरी 2020 तक आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में रेफरी नियुक्त किया है. इससे पूर्व भी सोमा उरांव ने आई लीग, संतोष ट्रॉफी, फेडरेशन कप सहित बहुत से आॅल इंडिया टूर्नामेंट में रेफरी की भूमिका निभा चुके हैं. लेकिन 24 जनवरी 2018 में हुए सड़क हादसे के कारण इंज्यूरी हो गया था.

जिससे लगभग दो साल वे खेल से दूर रहे. लेकिन 30 नवंबर को हुए फिटनेस टेस्ट में भाग लेकर उसमें सफल हुए और पुन: रेफरी की भूमिका में अपना दायित्व निभाने को तैयार हैं. सोमा उरांव के खेलो इंडिया यूथ गेम्स में रेफरी नियुक्त होने पर लोहरदगा जिला फुटबॉल संघ के संरक्षक एवं सांसद धीरज प्रसाद साहू, पूर्व विधायक सह लोहरदगा जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष सुखदेव भगत, विधायक रामेश्वर उरांव, पूर्व विधायक कमल किशोर भगत, धर्मेंद्र भगत, उदय दत्ता, सुखैर भगत, अशोक यादव, ठाकुर दास हेंब्रम, मदन मोहन पांडेय, बिमल कांत सिंह, सतीष रंजन उरांव, कंवलजीत सिंह, आनंद एक्का, अजित भगत, बसंत तिर्की, प्रेम भगत, संदीप भगत, राजेश कुमार ने बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version