जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण
लोहरदगा : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष राजेंद्र कुमार जुमनानी के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव आरती माला के नेतृत्व में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. सड़क के किनारे फुटपाथ या खुले आसमान के नीचे सोने वाले बेघर लोगों को चिह्नित कर विधिक सेवा एवं सहायता पहुंचाने […]
लोहरदगा : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष राजेंद्र कुमार जुमनानी के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव आरती माला के नेतृत्व में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया.
सड़क के किनारे फुटपाथ या खुले आसमान के नीचे सोने वाले बेघर लोगों को चिह्नित कर विधिक सेवा एवं सहायता पहुंचाने तथा उन्हें रैन बसेरा या शेल्टर में आश्रय दिलाने के उद्देश्य से प्रारंभ किये गये कार्यक्रम के तहत करचा टोली में कार्यक्रम आयोजित किया गया. पीएलवी अफान खान ने जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. ठंड से बचने के लिए चौक-चौराहों पर अलाव की भी व्यवस्था की गयी.