ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन
लोहरदगा : डिवाइन पब्लिक स्कूल हेंजला चंदलासो कुडू में एक दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव अजय कुमार महतो एवं ग्राम शिक्षा समिति अध्यक्ष रबिल अंसारी द्वारा ताइक्वांडो खिलाड़ियों के चेस्ट गार्ड में पंच मार कर किया गया. मौके पर महासचिव अजय कुमार महतो द्वारा ताइक्वांडो […]
लोहरदगा : डिवाइन पब्लिक स्कूल हेंजला चंदलासो कुडू में एक दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव अजय कुमार महतो एवं ग्राम शिक्षा समिति अध्यक्ष रबिल अंसारी द्वारा ताइक्वांडो खिलाड़ियों के चेस्ट गार्ड में पंच मार कर किया गया.
मौके पर महासचिव अजय कुमार महतो द्वारा ताइक्वांडो के बारे में बताया गया कि आज के समय में खास तौर पर बालिकाओं को ताइक्वांडो का प्रशिक्षण अपने आत्मा रक्षा के लिए जरूरी है.
डिवाइन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर ने कहा कि आज के समय में पढ़ाई के साथ साथ ताइक्वांडो जैसे खेल को भी सीखना जरूरी है और इस तरह के कार्यक्रम से ग्रामीण क्षेत्र होने से गांव के लोगों मे जागरूकता आयेगी. प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए लोहरदगा जिला ताइक्वांडो संघ के कोच रितेश कुमार एवं रेफरी अरबिंद यादव ने अपना योगदान दिया.
जिला ताइक्वांडो संघ के रेफरी शारदा कुमारी, प्रीति पाल, अनिभा लकड़ा, संध्या लकड़ा, ज्योतिष उरांव, सपना उरांव, नेहा कुमारी, प्रियंका केरकेट्टा, जयमाला कुमारी, रोबिन उरांव, मिताली उरांव, प्रिया कुमारी, शिक्षक संदिप कुमार, इमरोज़ माधुरी, पुनम, समिर, रेशमी, मिनाक्षी, शशि कुमार, पिंकी, विद्या, चांदनी, गोविंदा, सुनिता, रुबि, एवं राधिका देवी, सुलैखा सिंह उपस्थित थे. मंच संचालन संदीप बाड़ा ने किया.