जागरूकता अभियान चलायें बैंक प्रबंधक

कैरो : कैरो प्रखंड कार्यालय में बीडीओ मनोज कुमार ने बीएलबीसी के साथ बैठक की. बैठक में एलडीएम रविकांत सिन्हा उपस्थित थे. मौके पर उन्होंने सभी शाखा प्रबंधकों से कहा कि अपने-अपने शाखा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में जनधन खाता, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना का लाभ लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2020 12:34 AM

कैरो : कैरो प्रखंड कार्यालय में बीडीओ मनोज कुमार ने बीएलबीसी के साथ बैठक की. बैठक में एलडीएम रविकांत सिन्हा उपस्थित थे. मौके पर उन्होंने सभी शाखा प्रबंधकों से कहा कि अपने-अपने शाखा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में जनधन खाता, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना का लाभ लोगों को देते हुए उन्हें जागरूक करें.

वहीं सभी बैंक प्रबंधकों को एलडीएम द्वारा निर्देश दिया गया कि गाय पालन, मुर्गी पालन सहित अन्य स्वरोजगार से जुड़ने जैसी योजनाओं का ऋण स्वीकृत करते हुए उसका लाभ दें. मौके पर बीडीओ ने कहा कि वर्तमान समय में वित्तीय समावेशन को ले जागरूकता जरूरी है. बैंक प्रबंधक समय-समय पर जागरूकता अभियान चलायें. ताकि लोग जागरूक हो सकें. बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी तथा सभी बैंक प्रबंधकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.

Next Article

Exit mobile version