हर बुधवार व शनिवार को होगा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
लोहरदगा : उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें मुख्य सचिव झारखंड सरकार के निर्देशानुसार जिले में सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम हर बुधवार और शनिवार को जिला अंतर्गत प्रखंड एवं पंचायत मुख्यालय में किये जाने का निर्देश दिया गया. इसमें निम्नलिखित लंबित दावों के परिप्रेक्ष्य में पात्र लाभुकों को योजना का लाभ दिलाने […]
लोहरदगा : उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें मुख्य सचिव झारखंड सरकार के निर्देशानुसार जिले में सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम हर बुधवार और शनिवार को जिला अंतर्गत प्रखंड एवं पंचायत मुख्यालय में किये जाने का निर्देश दिया गया. इसमें निम्नलिखित लंबित दावों के परिप्रेक्ष्य में पात्र लाभुकों को योजना का लाभ दिलाने तथा तत्संबंधी त्वरित भुगतान को लेकर कार्रवाई सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया गया.
राज्य में व्यक्ति आधारित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थियों के लंबित भुगतान, आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं का मानदेय, पारा शिक्षकों, मदरसा शिक्षकों एवं संस्कृत विद्यालयों के शिक्षकों के लंबित वेतन का भुगतान, विभिन्न योजनाओं में ग्राम्य स्तर पर कार्य करनेवाले कर्मियों के लंबित दावों के विरुद्ध भुगतान, विभिन्न विभागों में कार्यरत पंचायत-प्रखंडों स्तरीय कर्मियों, अनुबंध कर्मियों का देय भुगतान, जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्रों का निर्माण कार्य, जिले में एक फरवरी से 28 फरवरी के बीच हर बुधवार और शनिवार को ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगा कर किया जायेगा. जिसमें उपरोक्त कार्यों के साथ-साथ आमजन को केंद्र तथा राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी.