जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण

लोहरदगा : विश्व हिंदू परिषद समन्वय मंच के तत्वावधान में एवं रांची के व्यवसायी सह सामाजिक कार्यकर्ता आलोक कुमार गुप्ता के सौजन्य से लोहरदगा जिला के कुडू प्रखंड के लावागाई ग्राम में स्थित बिरसा ग्लोबल स्कूल के प्रांगण में जनसेवा का कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम में समाज के उपेक्षित, निर्धन असहाय, जरूरतमंदों एवं अभावग्रस्त वृद्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2020 2:44 AM

लोहरदगा : विश्व हिंदू परिषद समन्वय मंच के तत्वावधान में एवं रांची के व्यवसायी सह सामाजिक कार्यकर्ता आलोक कुमार गुप्ता के सौजन्य से लोहरदगा जिला के कुडू प्रखंड के लावागाई ग्राम में स्थित बिरसा ग्लोबल स्कूल के प्रांगण में जनसेवा का कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम में समाज के उपेक्षित, निर्धन असहाय, जरूरतमंदों एवं अभावग्रस्त वृद्ध महिला पुरुषों के बीच 150 कंबल का वितरण किया गया. साथ ही विद्यालय के सभी 300 बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री एवं बिस्कुट के पैकेट बांटे गये. इस अवसर पर व्यवसायी एवं समाजसेवी कृष्ण कुमार गाड़ोदिया ने भी अपने विचार व्यक्त किया. सभी अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से सभी जरूरतमंदों को कंबल ओढ़ाया गया. इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र से काफी संख्या में वृद्ध, असहाय, दिव्यांग, महिलाएं, पुरुष उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version