उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए की जा रही है छापामारी
लोहरदगा : लोहरदगा जिला में कर्फ्यू में शनिवार को कोई ढील नहीं दी गयी. जिले में स्थिति अभी शांतिपूर्ण है. शहरी तथा ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. 23 जनवरी को शांति और सद्भाव को तोड़ने में शामिल सभी लोगों […]
लोहरदगा : लोहरदगा जिला में कर्फ्यू में शनिवार को कोई ढील नहीं दी गयी. जिले में स्थिति अभी शांतिपूर्ण है. शहरी तथा ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.
23 जनवरी को शांति और सद्भाव को तोड़ने में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार करने के लिए निरंतर छापामारी की जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. कर्फ्यू के दौरान लोगों को घरों से बाहर निकलने से मना किया जा रहा है. हालांकि रांची-लोहरदगा- टोरी यात्री ट्रेन सामान्य रूप से पूरी सुरक्षा के साथ चल रही है. लोहरदगा से रात में रांची जाने वाली ट्रेन का परिचालन बंद है.
इधर लोहरदगा में घटी घटना के बाद पुलिस प्रशासन माहौल को शांतिपूर्ण बनाने को लेकर प्रयास कर रही है. लोहरदगा में विधि व्यवस्था को लेकर जोनल आइजी रांची, आइजी ऑपरेशंस, रेंज डीआइजी रांची सहित पांच एसपी रैंक के अधिकारी लोहरदगा में कैंप कर रहे हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं. जिले में जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए प्रशासन 24 घंटे काम कर रहा है.
प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. माहौल सुधारने को लेकर आइजी नवीन कुमार सिंह ने लोहरदगा थाना में हाइ लेबल मीटिंग की. लोहरदगा जिले में अतिरिक्त बलों की लगभग 15 कंपनियां रैफ-2 के जवानों, रैफ -2 के सैनिक सहित 100 इंस्पेक्टर, 15 डीएसपी को तैनात किया गया है.
जिले में 24 घंटे गश्ती की जा रही है. सभी संवेदनशील क्षेत्रों में 24 घंटे पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. ड्रोन की सेवाओं का उपयोग अब मोहल्ले आदि की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भी लिया जा रहा है. लोगों द्वारा दिये जा रहे सभी इनपुट का जवाब देने के लिए कंट्रोल रूम पूरी तरह से सक्रिय हो गया है.
सोशल मीडिया पर रखी जा रही है नजर
लोहरदगा़ लोहरदगा में कर्फ्यू के दौरान जहां पुलिस पुरी तरह मुस्तैद है वहीं कुछ लोग अफवाह फैलाने से भी बाज नहीं आ रहें हैं. रात में ऐसे लोगे ज्यादा सक्रिय हो जा रहें हैं और लोग सोशल मीडिया के माध्यम से झूठी अफवाह फैला कर अशांति का माहौल बना रहें हैं. पुलिस ऐसे लोग पर पैनी नजर रखे हुए है. कई लोगों को चिह्नित भी किया गया है जो सोशल मीडिया पर झूठी एवं बेबुनियाद बातें पोस्ट कर रहे हैं.
घर छोड़ शिविरों में रह रहे हैं लोग : जिले में स्थिति सामान्य नहीं हुई है़ वहीं संवेदनशील इलाकों में रहनेवाले लोग अपने घरों को छोड़ कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लिए हुए हैं. शहर के कई इलाकों में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे रह रहे हैं. उन्हें लोग पूरी सुरक्षा उपलब्ध करा रहे हैं. उनके भोजन और अन्य सुविधाओं का ख्याल सामाजिक संगठन के लोग रख रहें हैं. सब को उम्मीद है कि लोहरदगा में जल्द शांति बहाल होगी.
आइजी ने कई इलाकों का दौरा किया : आइजी नवीन कुमार सिंह ने लोहरदगा शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का दौरा किया और आम लोगों से मुलाकात की. उन्होंने लोगों से शहर में शांति बहाल करने में अपनी भूमिका अदा करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि मैं लोहरदगा को बिल्कुल अच्छी तरह जानता हूं. यहां के लोग अच्छे हैं. उनके साथ आइजी साकेत कुमार सिंह भी मौजूद थे.
हम सब आपकी सुरक्षा के लिए हैं
लोहरदगा़ लोहरदगा जिला में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात की गयी है. सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं. इन जवानों के लिए सुबह नास्ता का प्रबंध जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. जवान अपनी जिम्मेदारी बड़ी ही शालीनता से निभा रहे हैं. लोगों को समझा रहे हैं कि घबराये नहीं हम सब आपकी सुरक्षा के लिए हैं.