छठे दिन कर्फ्यू में ढील नहीं

लोहरदगा : लोहरदगा में छठे दिन भी कर्फ्यू जारी रहा. मंगलवार को सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. सीएए व एनआरसी के समर्थन में निकाली गयी रैली पर पथराव व हिंसा के बाद 23 जनवरी की शाम चार बजे से कर्फ्यू जारी है. सिर्फ 26 जनवरी को आधे घंटे और 27 जनवरी को दो घंटे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2020 12:50 AM

लोहरदगा : लोहरदगा में छठे दिन भी कर्फ्यू जारी रहा. मंगलवार को सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. सीएए व एनआरसी के समर्थन में निकाली गयी रैली पर पथराव व हिंसा के बाद 23 जनवरी की शाम चार बजे से कर्फ्यू जारी है. सिर्फ 26 जनवरी को आधे घंटे और 27 जनवरी को दो घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी गयी.

पुलिस प्रशासन द्वारा मंगलवार को हर संभावित इलाके में पेट्रोलिंग की गयी. प्रशासन द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से शांति बनाये रखने की अपील की गयी. किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने को कहा गया. सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर है. समाचार लिखे जाने तक जिले में कहींं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

Next Article

Exit mobile version