पुत्र की मौत की खबर सुन पिता हुए बीमार, िरम्स रेफर
लोहरदगा : लोहरदगा शहरी क्षेत्र के रघुनंदन लेन निवासी रुपुराम प्रजापति के पुत्र नीरज राम प्रजापति की मौत रिम्स में होने की सूचना मिलने के बाद आस पास के लोग उनके घर पहुंचे और इस घटना पर दुख जताया. कर्फ्यू लागू होने के कारण अधिकांश लोग किसी तरह से उनके घर पहुंचे. पुत्र के निधन […]
लोहरदगा : लोहरदगा शहरी क्षेत्र के रघुनंदन लेन निवासी रुपुराम प्रजापति के पुत्र नीरज राम प्रजापति की मौत रिम्स में होने की सूचना मिलने के बाद आस पास के लोग उनके घर पहुंचे और इस घटना पर दुख जताया. कर्फ्यू लागू होने के कारण अधिकांश लोग किसी तरह से उनके घर पहुंचे. पुत्र के निधन की सूचना मिलते ही पूर्व शिक्षक सह जिले के प्रसिद्ध मूर्तिकार रूपूराम प्रजापति की तबीयत बिगड़ गयी.
उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद मंगलवार की शाम चार बजे एम्बुलेंस से बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची ले जाया गया. रुपुराम प्रजापति को पहले से ही लकवा मार दिया है. नीरज राम प्रजापति की दो छोटी बेटी एवं एक छोटा बेटा है. यह काफी गरीब परिवार है. नीरज राम प्रजापति फोटो फ्रेम की दुकान चलाकर किसी तरह परिवार चलाते थे. उनके निधन पर समाज के हर तबके के लोगों ने शोक व्यक्त किया है. जिले के लोग मर्माहत हैं.