लोहरदगा कांड : नीरज के परिजनों के साथ संगठनों का प्रदर्शन, की मांग, 50 लाख रुपये व नौकरी दे सरकार

रांची : लोहरदगा घटना में घायल नीरज राम प्रजापति की रिम्स में इलाज के क्रम में सोमवार को ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गयी थी़ मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद सहित कई संगठनों के लोग रिम्स पहुंचे और परिजनों के साथ मिल कर हंगामा किया़ परिजन व संगठन के लोग 50 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2020 6:07 AM
रांची : लोहरदगा घटना में घायल नीरज राम प्रजापति की रिम्स में इलाज के क्रम में सोमवार को ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गयी थी़ मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद सहित कई संगठनों के लोग रिम्स पहुंचे और परिजनों के साथ मिल कर हंगामा किया़ परिजन व संगठन के लोग 50 लाख रुपये मुआवजा व एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे़ सुबह 11 बजे से लोग रिम्स परिसर में हंगामा करने लगे थे.
इसकी जानकारी मिलते ही एसडीओ लोकेश़, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अखिलेश , ट्रैफिक एसपी, सिटी, कोतवाली व सदर डीएसपी, बरियातू व सदर थाना प्रभारी पहुंचे और लोगों को समझा कर मामला शांत कराया़ हालांकि स्थिति को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल को भी वहां तैनात किया गया था़ इस दौरान वहां आरएसएस के भैरो सिंह, अंकित सिंह , विपिन सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजदू थे़ प्रशासन से लिखित आश्वासन मिलने के बाद वे लोग माने़
लोहरदगा ले जाया गया नीरज राम का शव : हंगामा के दौरान सरकार विरोधी नारे भी लगाये गये. काफी देर तक हंगामा किये जाने के बाद दिन के साढ़े चार बजे पोस्टमार्टम के बाद शव को लोहरदगा ले जाया गया़ इस दौरान शहीद नीरज अमर रहे के नारे भी लगे. जय श्री राम के साथ वंदेमातरम का भी नारा लगते रहे. प्रदर्शन करनेवाले लोग हाथ में तिरंगा भी लिये हुए थे़ बाद में नीरज राम के शव के साथ ट्रैफिक एसपी के साथ कोतवाली,सदर व सिटी डीएसपी लोहरदगा गये
शव वाहन को फूल माला से सजाया गया था़ लोहरदगा जाने के दौरान रास्ते में नगड़ी व बेड़ो में नीरज के पार्थिव शरीर पर पुष्प वर्षा भी की गयी़ शव के साथ भैरो सिंह, अंकित सिंह व विपिन भी लोहरदगा गये है़ं रिम्स में प्रदर्शन करनेवालों में विश्व हिंदू परिषद के मंत्री, हिंदू जागरण मंच के ऋषि शाहदेव, राजकिशोर सहित कई लोग शामिल थे़
तिरंगा के साथ किया हंगामा, सरकार विरोधी नारे भी लाेगों ने लगाये
हेड इंज्यूरी से हुई नीरज की मौत
मेडिकल बोर्ड में शामिल चिकित्सकों ने नीरज राम प्रजापति के शव का पोस्टमार्टम किया़ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीरज की मौत हेड इंज्यूरी के कारण हुई है़ गौरतलब है कि सोमवार को उनकी मौत के बाद पूर्व मंत्री सीपी सिंह, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, कांके विधायक समरी लाल सहित कई भाजपा नेता रिम्स पहुंचे थे और नीरज की मौत का जिम्मेवार सरकार को ठहराया था़

Next Article

Exit mobile version