पटरी पर लौट रही है िजंदगी
लोहरदगा : जिले में 23 जनवरी की घटना के बाद जारी शनिवार को 10वें दिन कर्फ्यू में सुबह 8:30 बजे से 12 बजे तक तथा दो बजे से शाम पांच बजे तक छूट दी गयी. कर्फ्यू में ढील दिये जाने से लोग अपने जरूरत के सामान की खरीदारी किये. कर्फ्यू में छूट की अवधी में […]
लोहरदगा : जिले में 23 जनवरी की घटना के बाद जारी शनिवार को 10वें दिन कर्फ्यू में सुबह 8:30 बजे से 12 बजे तक तथा दो बजे से शाम पांच बजे तक छूट दी गयी. कर्फ्यू में ढील दिये जाने से लोग अपने जरूरत के सामान की खरीदारी किये. कर्फ्यू में छूट की अवधी में लोग एटीएम से पैसे की निकासी भी करते देखे गये. लगातार कर्फ्यू और दो दिनी बैंक बंद से लोगों के पास नगदी की समस्या उत्पन्न हो रही थी. एटीएम में पैसा डालने के बाद लोगों द्वारा निकासी की गयी़ इसके बाद लोग अपने जरूरत का समान खरीदे.
इधर जिले में जनजीवन समान्य होने लगा है. पुलिस और जिला प्रशासन लोगों से अपील कर रही है कि शांति व्यवस्था बनाने में प्रशासन का सहयोग करें. अफवाह पर ध्यान न दें और माहौल को सद्भावना पूर्ण बनायें. स्कूल- कॉलेज एवं कार्यालय खुले रहने के बाद आम जनजीवन सामान्य होने लगा है. हालांकि 23 जनवरी को पथराव और अगजनी की जानकारी के बाद अभी भी गांव-देहात के लोग शहर आने से परहेज कर रहे हैं.
जिन्हें आवश्यकता पड़ रही है वही शहर पहुंच रहे हैं. जल्दी-जल्दी अपना काम निपटा कर अपने घर जाने के लिए व्यस्त नजर आ रहे हैं. पुलिस प्रशासन ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर गश्ती तेज कर दी है. इधर स्थिति सामान्य होने और प्रशासन द्वारा स्कूल-कॉलेज खोलने के आदेश दिये जाने के बाद एक फरवरी को स्कूल-कॉलेजों में थोड़ी चहल-पहल दिखी.
सरकारी दफ्तर खुले, बैंकों की हड़ताल के कारण ज्यादातर बैंक बंद रहे़ इस बीच जिले में अशांति फैलाने की कोशिशों की सूचना पर प्रशासन सतर्क और सक्रिय रहा़ रैपिड एक्शन फोर्स लोहरदगा की सड़कों पर मार्च करते नजर आ रही है. आम आवाम से शांति और समरसता कायम करने के लिए आगे आने की अपील की जा रही है. रैपिड एक्शन फोर्स जमशेदपुर सी- 106 बटालियन की महिला और पुरुष यूनिट महत्वपूर्ण जगहों पर तैनात की गयी है.
रैफ के उप कमांडेंट राकेश कुमार ने बताया कि सरस्वती पूजा के उपरांत प्रतिमा विसर्जन के दौरान शांति व्यवस्था को देखते हुए संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया. लोहरदगा थाने से कुरैशी मोहल्ला, अमला टोली अंजुमन मोहल्ला, नेताजी सुभाष चौक, अांबेडकर नगर, तैगी नगर, बरवा टोली, थाना चौक, अजय उद्यान, न्यू रोड, पतराटोली आदि जगहों पर रैफ के जवान मार्च करते दिखे.
जिन घरों और संस्थानों में सरस्वती पूजा हुई है, वहां जवानों ने प्रशासन द्वारा निर्धारित समय पर मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के लिए लोगों को प्रेरित किया. कमांडेंट राकेश कुमार ने कहा कि लगातार रैफ द्वारा किये जा रहे फ्लैग मार्च के कारण लोगों में प्रशासन और पुलिस के प्रति विश्वास कायम हुआ है.
असामाजिक और अराजक तत्व अपनी कारगुजारियों को अंजाम नहीं दे सकते. फ्लैग मार्च में उपायुक्त आकांक्षा रंजन, पुलिस कप्तान प्रियदर्शी आलोक भी कुछ जगहों पर शामिल हुए. आम नागरिकों से अधिक संख्या में एक जगह इकट्ठा नहीं होने की अपील की. बहकावे में नहीं आने और अफवाह नहीं फैलाने को कहा.